Advertisement

जल बोर्ड CEO से बदसलूकी पर जल बोर्ड कर्मचारी गुस्सा, हड़ताल पर जाने की चेतावनी

दिल्ली जल बोर्ड कर्मचारियों और सरकार के बीच बीते कई दिनों से चल रही तनातनी में एक नया आयाम और जुड़ गया है. दिल्ली जल बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने चेतावनी दी है कि जल्द ही सरकार ने बोर्ड के सीईओ केशव चंद्रा से कथित दुर्व्यवहार के लिए माफी नहीं मांगी तो कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे.

जल बोर्ड के सीईओ से बदसलूकी का आरोप जल बोर्ड के सीईओ से बदसलूकी का आरोप
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

दिल्ली जल बोर्ड कर्मचारियों और सरकार के बीच बीते कई दिनों से चल रही तनातनी में एक नया आयाम और जुड़ गया है. दिल्ली जल बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने चेतावनी दी है कि जल्द ही सरकार ने बोर्ड के सीईओ केशव चंद्रा से कथित दुर्व्यवहार के लिए माफी नहीं मांगी तो कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे.

 

दरअसल, हाल ही में खबर आई थी कि दिल्ली जल बोर्ड विशेषाधिकार समिति के कमरे में जल बोर्ड के सीईओ केशव चंद्रा के साथ विधायक विशेष रवि ने बदतमीजी की थी. इसी बाबत दिल्ली की इंजीनियर एसोसिएशन ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी. अब ऐसे में दिल्ली जल बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि सीईओ केशव चंद्रा से माफी नहीं मांगी गई तो वह लोग धरना प्रदर्शन और हड़ताल करेंगे.

Advertisement

 

वहीं दिल्ली के जल मंत्री राजेंद्र गौतम पहले ही साफ कर चुके हैं कि केशव चंद्रा या जल बोर्ड के किसी अधिकारी के साथ कोई बदतमीजी नहीं हुई है. उन्होंने मानना है कि कुछ कर्मचारी हैं जो काम ना करने के बहाने ढूंढ रहे हैं.

 

जाहिर है दिल्ली जलबोर्ड में सीईओ केशव चंद्रा के मुद्दे पर सभी इंजीनियर और कर्मचारी यूनियन एकमत होते दिख रहे हैं. ऐसे में यदि सरकार भी नहीं झुकती है तो कयास है कि दिल्ली वासियों को एक बार फिर से जल बोर्ड के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन और हड़ताल से जूझना पड़ सकता है. क्योंकि कर्मचारियों की हड़ताल का सीधा असर दिल्ली की पानी सप्लाई पर पड़ता है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement