Advertisement

न कारतूस, न CCTV में दिखे संदिग्ध, जामिया 'फायरिंग' की जांच में जुटी पुलिस

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के आस-पास के क्षेत्र में पिछले 3 दिनों में तीसरी बार फायरिंग की घटना हुई है. फायरिंग की घटना के बाद कैंपस में जहां दहशत का माहौल है तो पुलिस को जांच के दौरान अब तक फायरिंग के सबूत ही नहीं मिले.

जामिया में फायरिंग के बाद विरोध प्रदर्शन करते छात्र और स्थानीय लोग (PTI) जामिया में फायरिंग के बाद विरोध प्रदर्शन करते छात्र और स्थानीय लोग (PTI)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

  • फायरिंग मामले में जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
  • पुलिस को फायरिंग के कोई सबूत नहीं मिले

दिल्ली के जामिया में रविवार देर रात फायरिंग के मामले की दिल्ली पुलिस जांच कर रही है. हालांकि, अभी तक दिल्ली पुलिस को फायरिंग के कोई सबूत नहीं मिले हैं.

जांच में जुटी पुलिस को मौके से न तो कोई खाली कारतूस मिला है और न ही अभी तक सीसीटीवी फुटेज में कोई संदिग्ध दिखाई दिया. पुलिस अभी और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हालांकि इस मामले में अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

3 दिन में फायरिंग की 3 घटना

दूसरी ओर, जामिया और शाहीन बाग इलाके में फायरिंग के कारण स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया में अज्ञात लोगों ने रविवार देर रात हवाई फायरिंग की और वहां फरार हो गए. पिछले 3 दिनों में फायरिंग की यह तीसरी वारदात है.

इसे भी पढ़ें--- फायरिंग की 3 वारदात के बाद जामिया में हलचल का माहौल, छात्र खुद ही चेक कर रहे हैं कार

फायरिंग की घटना से डरे छात्रों ने खुद ही सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है. जामिया परिसर में आने-जाने वाली हर कार की तलाशी खुद स्टूडेंट ले रहे हैं. स्टूडेंट्स का कहना है कि हम अपनी सुरक्षा को लेकर एहतिहातन यह कदम उठा रहे हैं.

गेट नंबर 5 पर फायरिंग

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एक बार फिर रविवार रात को फायरिंग की घटना हुई. यह फायरिंग जामिया के गेट नंबर 5 पर हुई. दावा किया जा रहा है कि फायरिंग के दौरान दो संदिग्ध भी देखे गए.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- जामिया यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 5 पर फिर फायरिंग, फरार हुए स्कूटी पर सवार 2 संदिग्ध

रात में फायरिंग की सूचना मिलते ही जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर लोग जुटने लगे और थोड़ी देर में प्रदर्शन शुरू हो गया. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि जामिया नगर के एसएचओ घटनास्थल का जायजा लिया. इस इलाके में फायरिंग की यह तीसरी घटना है.

इसे भी पढ़ें--- जामिया में फायरिंग की DCP चिन्मय बिस्वाल पर गाज, चुनाव आयोग ने किया तबादला

फायरिंग की इस घटना के बाद जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने बताया कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के गेट नंबर 5 फायरिंग हुई है. फायरिंग करने के बाद वहां से भागते दो संदिग्ध भी देखे गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement