Advertisement

Delhi Crime: पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में पुरानी रंजिश के चलते हुई हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 14 फरवरी को चनन देवी अस्पताल के पास तीन युवकों पर चाकू और बोतलों से हमला किया था, जिसमें करण नाम के युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

दिल्ली के जनकपुरी इलाके में पुरानी रंजिश के चलते हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपंकर (22) और अरमान (19) के रूप में हुई है. दोनों को द्वारका के डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास से गिरफ्तार किया गया. 

पुलिस का कहना है कि 14 फरवरी को दीपंकर और अरमान ने अपने एक साथी के साथ मिलकर चनन देवी अस्पताल के पास तीन युवकों  करण, प्रतीक और निखिल पर हमला किया था. उन्होंने चाकू और बोतलों से वार कर करण की हत्या कर दी, जबकि प्रतीक और निखिल गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

पुरानी रंजिश के चलते हत्या

घटना के बाद केस अपराध शाखा को सौंपा गया, जिसने जांच शुरू की. पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर एक टीम ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि उनके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया

पुलिस के अनुसार, दीपंकर पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत पहले से केस दर्ज हैं. वहीं, अरमान नाबालिग रहते हुए छिनैती और अन्य अपराधों में लिप्त रहा है. पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement