Advertisement

नवरात्र से पहले दिल्ली का झंडेवालान मंदिर बंद, कालकाजी मंदिर में एंट्री के लिए e-pass जरूरी

दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस बीच नवरात्र से पहले कोरोना के चलते झंडेवालान मंदिर को बंद कर दिया गया है. वहीं कालकाजी मंदिर में एंट्री के लिए ई-पास बनवाना होगा.

कालकाजी मंदिर कालकाजी मंदिर
पंकज जैन
  • नई दिल्ली ,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST
  • कोरोना के चलते दिल्ली का झंडेवालान मंदिर बंद
  • कालकाजी मंदिर में एंट्री के लिए ई-पास जरूरी
  • दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा

दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में त्योहारों को लेकर एहतियात बरतने के लिए कहा गया है. इस बीच नवरात्र की शुरुआत से पहले दिल्ली के सिद्धपीठ कालकाजी मंदिर प्रशासन ने दी जानकारी दी है कि अब मंदिर में दर्शन के लिए ई-पास लगेगा. यानी कि अगर आपको कालकाजी मंदिर में एंट्री करनी है तो ई-पास बनवाना होगा. वहीं कोरोना के चलते झंडेवालान मंदिर को बंद  कर दिया गया है. 

Advertisement

कालकाजी मंदिर प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि 10 साल से कम उम्र और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के साथ मंदिर आनें से बचें. प्रशासन द्वारा मंदिर में फूल-प्रसाद के चढ़ावे पर भी रोक लगाई गई है. 

सावधानी के तौर पर मंदिर के आसपास के सभी दुकानें बंद रहेंगी. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंदिर प्रशासन की जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है. 

उधर कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए झंडेवालान मंदिर को बंद कर दिया गया है. ट्रस्टी ने बताया है कि नवरात्र पर मंदिर खुलेगा नहीं, सिर्फ मां की आरती भर की जाएगी. बता दें कि कल से नवरात्र शुरू हो रहा है. 

गौरतलब है कि देश के दूसरे हिस्सों की तरह दिल्ली में भी कोरोना का कहर जारी है. जहां एक दिन में 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए तो वहीं 48 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि ये 14 दिसंबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा हैं. 

Advertisement

राजधानी दिल्ली में साढ़े 5 हजार से ज्यादा कंटेनमेंट जोन हो चुके हैं. इसके अलावा 5,705 हॉटस्पॉट्स का आंकड़ा पहुंच गया है. इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर अस्पताल में बेड कम पड़ गए तो लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement