Advertisement

दिल्ली के कराला इलाके में वेस्ट मैटेरियल के गोदाम में लगी भीषण आग, कई दमकल मौके पर मौजूद

दिल्ली के कराला इलाके में वेस्ट मैटेरियल के गोदाम में भीषण आग लग गई. हादसे की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई है.

गोदाम से उठती आग की लपटें (फोटो- ANI) गोदाम से उठती आग की लपटें (फोटो- ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:55 AM IST

दिल्ली के कराला इलाके में वेस्ट मैटेरियल के गोदाम में भीषण आग लग गई. हादसे की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई है. दिल्ली अग्निशमन सर्विस के रोहिणी के ADO अजय शर्मा ने बताया कि हमें रात करीब 8:45 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, यहां अपशिष्ट पदार्थ में आग लग गई है. यह एक खुला एरिया है, हालांकि इस घटना से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने की में जुटी हुई हैं.

Advertisement

ADO अजय शर्मा ने बताया कि हमारी 12 गाड़ियां यहां आई हैं. उन्होंने बताया कि ये आग वेस्ट मैटेरियल में लगी है. गोदाम में गाड़ियों की सीटों और जूतों का कट मैटेरियल रखा था. इसी में आग लगी है. गोदाम करीब एक से डेढ़ एकड़ में फैला हुआ है. पूरा खुला एरिया है. 

उन्होंने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. हादसे की सूचना मिलते ही हमने 4 गाड़ियां भेजी थीं, लेकिन मौके पर आकर देखा कि एरिया काफी बड़ा है तो 6 और गाड़ियां भेजी गईं. इसके बाद 2 और गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं. ए़डीओ ने कहा कि फायर फाइटिंग ऑपरेशन जारी है. इसमें 2 से 3 घंटे और लगने की संभावना है. 

एडीओ ने कहा कि आग बुझाने में समय इसलिए लग रहा है क्योंकि एरिया काफी बड़ा है. उन्होंने कहा कि हमने आग को कंट्रोल करने के लिए एक रोबोट मंगवाया है, जो कम समय में ज्यादा एरिया कवर करता है. रोबोट की मदद से हमने काफी एरिया कवर किया है. अब आग कंट्रोल भी हुई है. उम्मीद है हम सुबह 6 बजे तक आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement