Advertisement

कठुआ रेप केस: दिल्ली में दिखा गुस्सा, निकाली साइकिल रैली

कठुआ में मासूम के साथ हुई दरिंदगी पर राजधानी दिल्ली के एक साइकिल क्लब ने रविवार सुबह रोष प्रकट किया. क्लब के सदस्यों ने कठुआ गैंगरेप के खिलाफ अपनी साइकिलों पर विरोध स्वरूप पोस्टर लगाए.

दिल्ली में दिखा गुस्सा दिल्ली में दिखा गुस्सा
केशवानंद धर दुबे/मोनिका गुप्ता/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

कठुआ में मासूम के साथ हुई दरिंदगी पर राजधानी दिल्ली के एक साइकिल क्लब ने रविवार सुबह रोष प्रकट किया. क्लब के सदस्यों ने कठुआ गैंगरेप के खिलाफ अपनी साइकिलों पर विरोध स्वरूप पोस्टर लगाए.

इंडिया गेट से लेकर राष्ट्रपति भवन के पास विजय चौक तक साइकिल रैली निकाली. करीब 50 की तादाद में साइकिल सवार पहले इंडिया गेट पर जमा हुए और फिर रैली निकाली.

Advertisement

रैली में महिलाएं भी शामिल

इस रैली में महिलाएं भी शामिल थी. महिलाओं ने सरकार से छोटी बच्चियों के साथ रेप पर कड़ी सजा की मांग की. महिलाओं का कहना है कि जब सरकार आधी रात को जीएसटी और नोटबंदी जैसे बड़े फैसले कर सकती है, तो फिर कानून में बदलाव में इतनी देरी क्यों? क्लब में शामिल महिलाओं ने बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के आरोपियों को खुद अपने हाथों से सजा देने की बात कही. महिला सदस्यों के मुताबिक, आरोपियों को ठीक वही सज़ा मिलनी चाहिए जैसा उन्होंने उस बच्ची के साथ किया.

बता दें कि साइकिल सवारों का ये दल हर हफ्ते इंडिया गेट से राजपथ होते हुए विजय चौक तक जाता है. लेकिन कठुआ और उन्नाव की घटना के बाद क्लब के सदस्यों ने इस रविवार घटना के खिलाफ और आरोपियों को कड़ी सजा की मांग के संदेश के साथ विरोध प्रदर्शन किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement