Advertisement

पाउडर छिड़का और पल भर में बैग गायब... CCTV फुटेज में देखिए दिल्ली में खुजली गैंग की करतूत

दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाके में खुजली गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. वो पहले पाउडर छिड़कते हैं और फिर जब आदमी का ध्यान अपने बैग या सामान हटकर बॉडी में जलन या खुजली पर चला जाता है तो वो सामान लेकर भाग जाते हैं.

दिल्ली में खुजली गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार दिल्ली में खुजली गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

उत्तर दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ और सदर थाना पुलिस ने खुजली गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ा है. ये आरोपी किसी के शरीर पर सफेद पाउडर डालने के बाद उसका ध्यान भटकाकर लूटपाट और झपटमारी की वारदात को अंजाम देते थे.  

पुलिस ने यह कार्रवाई सदर इलाके के एक वीडियो वायरल होने के बाद की. पुलिस स्वत: संज्ञान लेकर आरोपियों तक पहुंची, अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.  

Advertisement

अगर आप भी भीड़भाड़ वाले इलाके में जा रहे हैं और अचानक आपके शरीर में जलन या खुजली होने लगे तो आप भी सतर्क हो जाएं. कभी आप भी पाउडर गैंग के शिकार न बन जाएं. इस तरीके की वारदात सदर समेत भीड़ भाड़ वाले इलाके में इन दिनों हो रही है. इसी तरीके का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें एक व्यक्ति पर कुछ आरोपी पाउडर डालते हुए दिखाई दे रहे हैं. पाउडर डालते ही वह व्यक्ति अचानक अपने शरीर में खुजली करने लगता है यानी उसका ध्यान अपने पास के सामान की जगह अपने शरीर में हो रही जलन और खुजली की तरफ चला जाता है और इसी का फायदा उठाकर आरोपी बैग छीनकर फरार हो जाते हैं. 

दिल्ली पुलिस को नहीं मिली कोई शिकायत 

यह वीडियो दिल्ली पुलिस के पास भी पहुंचा, लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई कंप्लेंट नहीं मिली. इसके बावजूद पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले में कार्रवाई की और बड़ी कामयाबी भी पुलिस को मिली है. पुलिस ने वायरल फुटेज के आधार पर ही कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान की और आखिरकार पूछताछ करते हुए पुलिस उन आरोपियों तक पहुंच गई जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था. 

Advertisement

बंगाल के रहने वाले हैं दोनों आरोपी 

आरोपियों की पहचान मुन्ना और राजेंद्र के नाम पर हुई है यह दोनों वेस्ट बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के रहने वाले हैं और वेस्ट बंगाल में इन्होंने पहले भी कई वारदातों को अंजाम दिया, लेकिन दिल्ली पहुंचकर अभी इन्होंने इस तरीके की वारदात को अंजाम देना शुरू ही किया था कि यह दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इस मामले में अभी तक पुलिस के पास कोई कंप्लेंट नहीं पहुंची है पुलिस की अपील है कि यह वारदात जिस व्यक्ति के साथ हुई है वह पुलिस में आकर संपर्क करें शिकायत दे जिससे पुलिस आगे की कार्रवाई कर सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement