Advertisement

दिल्ली: चार्जिंग के वक्त स्कूटी में लगी आग, फिर पूरी बिल्डिंग आई चपेट में... कृष्णा नगर अग्निकांड की कहानी

कृष्णा नगर की जिस चार मंजिला बिल्डिंग में आग लगी, उसके बेसमेंट में 11 बाइकें खड़ी थीं और आग बाइकों में ही लगी थी. जो पहली मंजिल पर पहुंच गई और फिर ऊपरी मंजिल तक फैल गई थी. जिससे घुटन होने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई.   

कृष्णा नगर अग्निकांड की पूरी कहानी कृष्णा नगर अग्निकांड की पूरी कहानी
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

दिल्ली के कृष्णा नगर में जिस बिल्डिंग में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है, उसके ग्राउंड फ्लोर पर कमर्शियल एक्टिविटी होती थी. यहां कोई इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ओनर अपने वाहन को चार्जिंग पर लगाकर चला गया था. पहले उसमें आग लग गई और उसके बाद इलेक्ट्रिक मीटर में लगी और बढ़ते-बढ़ते आग ने बिल्डिंग के तीनों फ्लोर को अपनी जद में ले लिया.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, कृष्णा नगर की जिस चार मंजिला बिल्डिंग में आग लगी, उसके बेसमेंट में 11 बाइकें खड़ी थीं और आग बाइकों में ही लगी थी, जो पहली मंजिल पर पहुंची और फिर ऊपरी मंजिल को भी अपनी जद में ले लिया. जिससे घुटन होने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई.   

जानकारी के मुताबिक, जब फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें पहली मंजिल पर एक जला हुआ शव मिला और 12 लोगों का ऊपरी मंजिल से रेस्क्यू किया गया, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. इनमें से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जीटीबी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक व्यक्ति को मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया. 

दिल्ली में आग की दूसरी बड़ी घटना, कृष्णा नगर की एक बिल्डिंग में लगी आग, 3 लोगों की मौत

Advertisement

तीन लोगों की झुलसकर हुई मौत 

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, इस घटना में परमिला शाद (66) का जला हुआ शव पहली मंजिल से बरामद किया गया था. जबकि केशव शर्मा (18) और अंजू शर्मा (34) को जीटीबी अस्पताल में मृत घोषित किया गया. इसके अलावा देवेंद्र (41) को गंभीर अवस्था में मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है. आग की इस घटना में रुचिका (38), सोनम शाद (38) को हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि कई लोगों का सफल रेस्क्यू कर लिया गया है.  

दिल्ली में भी आग से हादसा, बेबी केयर सेंटर में आग से झुलसकर 7 नवजात की मौत, 5 अस्पताल में भर्ती

चाइल्ड केयर यूनिट अग्निकांड में 7 बच्चों की मौत 

इससे पहले विवेक विहार के एक चाइल्ड केयर यूनिट में शनिवार देर रात भीषण आग लगी थी, जिसमें 12 बच्चों का रेस्क्यू कर लिया गया था, उनमें से सात बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. इनमें पांच बच्चे अभी अस्पताल में भर्ती हैं और एक बच्चा वेंटीलेटर पर रखा हुआ है. आग की ये घटना शनिवार रात करीब 11.32 बजे विवेक विहार के आईटीआई के पास स्थित बेबी केयर सेंटर में हुई थी. इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल की नौ गाड़ियों को भेजा गया था. यह बेबी केयर सेंटर 120 गज की बिल्डिंग में बना था. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement