Advertisement

नोएडा से लेडी डॉन काजल खत्री अरेस्ट, एयरलाइन क्रू मेंबर का कराया था कत्ल

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने नोएडा में एक मर्डर केस में वांटेड चल रही लेडी डॉन काजल खत्री को गिरफ्तार किया है. लेडी डॉन ने इसी साल जनवरी में एक एयरलाइन के क्रू मेंबर की शूटरों को भेजकर हत्या कराई थी. मृतक एक बड़े गैंगस्टर का भाई था.

लेडी डॉन काजल खत्री अरेस्ट लेडी डॉन काजल खत्री अरेस्ट
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

नोएडा में एयरलाइन के क्रू मेंबर की हत्या में लेडी डॉन को गिरफ्तार किया गया है. शूटर भेज कर जनवरी 2024 में नोएडा में एयरलाइंस में बतौर क्रू मेंबर काम करने वाले सूरजमान की हत्या करवाई थी.  नोएडा और दिल्ली पुलिस की वांटेड रही लेडी डॉन काजल खत्री को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. 

काजल खत्री जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर कपिल मान की गर्ल फ्रेंड है. लेडी डॉन काजल खत्री पर 25 हजार रुपये का इनाम था. 19 जनवरी 2024 को एयरलाइंस में काम करने वाले सूरजमान की 2 शूटर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.इस हत्याकांड की जांच में सामने आया था की काजल खत्री नाम की लेडी डॉन ने दोनों शूटर को हत्या के लिए हायर किया था.

Advertisement

गैंगस्टर कपिल मान की गर्लफ्रैंड है काजल खत्री
सूरजमान दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर परवेश मान का भाई था. परवेश की कुख्यात गैंगस्टर कपिल मान से दुश्मनी चल रही थी. कपिल मान जेल में बंद था. इसलिए सूरजमान को ठिकाने लगाने का काम उसने अपनी गर्लफ्रेंड और लेडी डॉन काजल को दिया था.दिल्ली पुलिस के मुताबिक काजल खुद को जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान की पत्नी बताती है और जेल रिकॉर्ड में भी कपिल मान ने काजल को अपनी पत्नी बताया है.

पिता की हत्या का बदला लेने के लिए गर्लफ्रैंड से कराया कत्ल
पुलिस के मुताबिक जेल में बंद कपिल मान के पिता की हत्या परवेश मान ने कराई थी. इसका बदला कपिल ने परवेश के भाई की हत्या करके लिया था. पुलिस के मुताबिक कपिल के पूरे गैंग को काजल ही चलाती है.दिल्ली पुलिस ने काजल को गिरफ्तार करके नोएडा पुलिस के हवाले कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement