Advertisement

गैस लीक होने से सिलेंडर में लगी आग, 5 झुलसे, दो गंभीर

साउथ दिल्ली के एक इलाके में सिलेंडर फटने से 5 लोग आग में झुलस गए हैं. इसमें तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. सिलेंडर में आग लगने का प्रमुख कारण लीकेज को बताया जा रहा है.

अस्पताल में भर्ती घायल अस्पताल में भर्ती घायल
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर स्थित सौरभ विहार इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक गैस सिलेंडर में आग लगने से ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में 5 लोग बुरी तरह झुलस गए, जिनमें 3 महिलाएं औए एक बच्चा शामिल है. सभी घायलों को सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.  

जिस कमरे में सिलेंडर फटा है, उस कमरे की हालत और कमरे की जली हुई चीजों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आग कितनी भयंकर रही होगी. इस भयंकर हादसे में 5 लोग बुरी तरह झुलस गए जिनमें 3 महिलाएं औए एक बच्चा शामिल है.

Advertisement

ये हादसा मंगलवार सुबह उस समय हुआ, जब घर की एक महिला चाय बनाने जा रही थी. महिला ने जैसे ही गैस जलाने की कोशिश की, अचानक पूरे कमरे को आग की लपटों ने घेर लिया. आग की वजह से सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घर से भयंकर लपटें निकलने लगी और घर का पूरा समान जलकर खाक हो गया. हादसे के बाद की तस्वीरों को देख सकते हैं कि ब्लास्ट की बजह से घर की पूरी छत उड़ गई और दीवारों में भी दरार आ गई.

घरवालों के मुताबिक सोमवार को ही उन्होंने ये नया गैस सिलेंडर लिया था, जिसमें लीकेज की शिकायत भी की थी, लेकिन उससे पहले ये भयंकर हादसा हो गया. हादसे में घायल 5 लोगों में दो की हालत गंभीर है. हादसे के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पूरी तरह काबू पाया, लेकिन जबतक सारा सामान जलकर खाक हो गया था. एक छोटी सी लापरवाही की वजह से ये बड़ा हादसा हो गया, हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement