Advertisement

दिल्ली विधानसभा में शिक्षकों की ट्रेनिंग पर चर्चा के दौरान हंगामा, BJP के 3 MLA 1 दिन के लिए सदन से निलंबित

दिल्ली विधानसभा में शिक्षकों को फिनलैंड जाने से रोके जाने के मुद्दे पर चर्चा के दौरान जोरदार हंगामा हुआ. दिल्ली विधानसभा में हंगामे के बाद स्पीकर ने बीजेपी के तीन विधायकों को सदन की कार्यवाही से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया है. स्पीकर के एक्शन के विरोध में बीजेपी के बाकी विधायक भी सदन से बाहर चले गए. 

दिल्ली विधानसभा में हंगामे के बाद बीजेपी के 3 विधायकों पर एक्शन दिल्ली विधानसभा में हंगामे के बाद बीजेपी के 3 विधायकों पर एक्शन
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी और केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच सड़कों पर नजर आई तीखी तकरार विधानसभा के चालू सत्र के दौरान भी नजर आ रही है. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भ्रष्टाचार को लेकर अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी पर हमलावर है तो वहीं AAP ने नशे को लेकर दिल्ली पुलिस, केंद्र सरकार और बीजेपी को घेरा है. दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को जोरदार हंगामा देखने को मिला.

Advertisement

दिल्ली विधानसभा में शिक्षकों को फिनलैंड जाने से रोकने के मामले में चर्चा की शुरुआत हुई तो सदन में जोरदार हंगामा हुआ. चर्चा की शुरुआत के साथ ही बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के कारण विधानसभा स्पीकर को मार्शल बुलाने पड़े. स्पीकर ने मार्शल के जरिए बीजेपी विधायक ओपी शर्मा , जितेंद्र महाजन और अजय महावर को सदन से बाहर भिजवा दिया.

स्पीकर ने बीजेपी के इन तीन विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया है. स्पीकर की कार्रवाई के विरोध में बीजेपी के अन्य विधायक भी सदन से बाहर चले गए. बीजेपी के विधायक सदन में काली पगड़ी और काले कपड़े पहनकर पहुंचे हैं. बीजेपी विधायक विधानसभा में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी चर्चा की मांग कर रहे थे.

इससे पहले बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधुड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल की सरकार को घेरा और सबसे भ्रष्ट सरकार बताया. उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा में चर्चा की मांग करते हुए कहा सदन में बहस की हमारी मांग को खारिज किया जा रहा है. रामवीर सिंह ने आरोप लगाया कि एक्साइज पॉलिसी में हजारों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है.

Advertisement

बीजेपी ने लगाए घोटालों के आरोप

उन्होंने ये भी दावा किया कि जल बोर्ड में 58000 करोड़ का घोटाला हुआ है. उन्होंने DTC में भी 5000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली सब्सिडी में भी सैकड़ों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में रहकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं. केजरीवाल सरकार जेल में बंद अपने मंत्री को भी वेतन दे रही है.

काले कपड़े पहनकर पहुंचे बीजेपी विधायक

रामवीर सिंह ने कहा कि सत्येंद्र जैन को वेतन के साथ ही भत्ता भी दिया जा रहा है. जेल में जो मंत्री बंद है, उसे भत्ता किस आधार पर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की मांग है कि अरविंद केजरीवाल सदन के अंदर भ्रष्टाचार पर बहस करें. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही ऐलान कर दिया था कि बीजेपी के सभी विधायक काले कपड़े और काली पगड़ी पहनकर विधानसभा में जा रहे हैं.

AAP ने दिल्ली को बताया उड़ता पंजाब

दिल्ली की बृजवासन विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक बीएस जून ने नशे के मसले पर बीजेपी, केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस को घेरा. उन्होंने कहा कि फिल्म उड़ता पंजाब की तरह दिल्ली के हालात भी खराब हैं. नशा फैल रहा है. अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. बृजवासन विधायक ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में नशे के आदी एक लड़के ने अपनी दादी और परिवार के सदस्यों का मर्डर कर दिया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पार्कों पर भी नशेड़ियों ने कब्जा कर रखा है. आम आदमी पार्टी के विधायक ने ऐसे हालात के लिए सीधे-सीधे दिल्ली पुलिस को जिम्मेदार बताया और कहा कि इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. बृजवासन विधायक बीएस जून ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को तलब किए जाने की भी मांग की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement