Advertisement

'झूठ बोलना बंद करें केजरीवाल नहीं तो करेंगे कार्रवाई', शकूर बस्ती से जुड़े आरोपों पर बोले दिल्ली LG

दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने कहा, 'आज अरविंद केजरीवाल शकूर बस्ती की झुग्गियों के नजदीक गए. वहां उन्होंने शकूर बस्ती को लेकर जो बयान दिया, वह पूरी तरह से झूठ है. 27 दिसंबर की DDA की बैठक का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि एलजी ने इस जमीन (शकूर बस्ती की जमीन) का लैंड यूज बदल दिया है. DDA ने न तो इस बस्ती का लैंड यूज बदला है और न ही DDA ने कोई बेदखली या तोड़फोड़ का नोटिस दिया है.'

दिल्ली के एलजी वी. के. सक्सेना (फाइल फोटो) दिल्ली के एलजी वी. के. सक्सेना (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की शकूर बस्ती को लेकर दिल्ली एलजी पर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि एलजी ने इस जमीन का लैंड यूज बदल दिया है. अब दिल्ली एलजी वी.के. सक्सेना ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि केजरीवाल झूठ बोलना बंद करें अन्यथा डीडीए उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा.

Advertisement

'DDA ने नहीं बदला लैंड यूज'

दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने कहा, 'आज अरविंद केजरीवाल शकूर बस्ती की झुग्गियों के नजदीक गए. वहां उन्होंने शकूर बस्ती को लेकर जो बयान दिया, वह पूरी तरह से झूठ है. 27 दिसंबर की DDA की बैठक का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि एलजी ने इस जमीन (शकूर बस्ती की जमीन) का लैंड यूज बदल दिया है.'

उन्होंने कहा, 'DDA ने न तो इस बस्ती का लैंड यूज बदला है और न ही DDA ने कोई बेदखली या तोड़फोड़ का नोटिस दिया है. केजरीवाल जानबूझकर झूठ बोल रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं. 27 दिसंबर को DDA की बैठक में केजरीवाल के दो विधायक मौजूद थे.'

'झूठ बोलना बंद करें केजरीवाल'

दिल्ली एलजी ने कहा, 'मेरी उनको (अरविंद केजरीवाल) सलाह है कि वो तत्काल प्रभाव से इस विषय पर झूठ बोलना बंद करें वरना DDA उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा.' दरअसल अरविंद केजरीवाल रविवार को शकूर बस्ती की एक झुग्गी में पहुंचे थे. उन्होंने यहां बीजेपी पर हमला करते हुए दावा किया कि 30 सितंबर, 2024 को रेलवे ने इस झुग्गी बस्ती की जमीन का टेंडर कर दिया है.

Advertisement

केजरीवाल ने क्या आरोप लगाए?

उन्होंने कहा कि यहां के रहने वाले लोगों को पता ही नहीं है. मुझे किसी बीजेपी वाले ने टेंडर से संबंधित कागज दिए हैं, तो मैं यहां आकर बता रहा हूं. अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर दिल्ली के झुग्गी वालों को धोखा देने का आरोप लगाया. 

उन्होंने शकूर बस्ती की झुग्गी में जाकर कहा कि 27 दिसंबर को दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस जमीन का लैंड यूज बदल दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता झुग्गी में आकर आपके साथ कैरम खेल रहे हैं और जैसे ही 8 फरवरी को चुनाव खत्म हो जाएंगे, ये लोग आपकी झुग्गियां तोड़ देंगे. दो दिन भी नहीं रुकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement