Advertisement

'पूर्व मुख्यमंत्री से हजार गुना बेहतर हैं सीएम आतिशी', केजरीवाल पर दिल्ली के LG ने कसा तंज

अपने भाषण में एलजी ने कहा, 'मुझे खुशी है कि आज दिल्ली की मुख्यमंत्री महिला हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं ये बड़े विश्वास के साथ कह सकता हूं कि ये अपने पूर्ववर्ती से एक हजार गुना बेहतर हैं.' जाहिर है कि एलजी की यह टिप्पणी दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज था.

दिल्ली LG ने की CM आतिशी की तारीफ दिल्ली LG ने की CM आतिशी की तारीफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच की तल्खी जगजाहिर है. सरकारी फाइलों और विकास परियोजनाओं को लेकर ज्यादातर दोनों आमने-सामने ही रहते हैं. लेकिन शुक्रवार को एक ऐसा मौका आया जब दिल्ली के एलजी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री की मौजूदगी में उनकी तारीफ की.

पूर्व CM से 1000 गुना बेहतर

एलजी वीके सक्सेना शुक्रवार को IGDTUW (इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय) के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी मौजूद थीं. अपने भाषण में एलजी ने कहा, 'मुझे खुशी है कि आज दिल्ली की मुख्यमंत्री महिला हैं.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'मैं ये बड़े विश्वास के साथ कह सकता हूं कि ये अपने पूर्ववर्ती से एक हजार गुना बेहतर हैं.' जाहिर है कि एलजी की यह टिप्पणी दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज था.

'आपकी चार जिम्मेदारियां हैं'

अपने भाषण में वीके सक्सेना ने छात्राओं से कहा, 'जैसे-जैसे आप आगे बढ़ती हैं, आपके चार गाइडिंग स्टार होते हैं. पहली आपकी खुद के प्रति जिम्मेदारी, दूसरी आपके माता-पिता और परिवार के प्रति आपकी जिम्मेदारी और तीसरी समाज और राष्ट्र निर्माण के प्रति आपकी जिम्मेदारी.' उन्होंने कहा, 'चौथी जिम्मेदारी खुद को एक ऐसी महिला के रूप में साबित करना है, जिसने जेंडर की दीवार को तोड़ा और सभी क्षेत्रों में दूसरों के कदम से कदम मिलाकर खड़ी हो गई.'

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने सितंबर में सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि वह अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर जनता से 'ईमानदारी का प्रमाण पत्र' मांगेंगे. केजरीवाल ने विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी का नाम प्रस्तावित किया था जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement