Advertisement

कहां से हो रहा प्रदूषण? जांच करने के लिए दिल्ली की सड़कों पर उतरे एलजी वीके सक्सेना

राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुकवार को सड़कों पर उतरकर प्रदूषण की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

प्रदूषण कम करने के उपायों का निरीक्षण करने के लिए सड़कों पर उतरे दिल्ली के एलजी प्रदूषण कम करने के उपायों का निरीक्षण करने के लिए सड़कों पर उतरे दिल्ली के एलजी
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना ने सोमवार को राजधानी में विभिन्न विभागों/एजेंसियों/नगर निकायों द्वारा प्रदूषण कम करने के लिए किए जा रहे उपायों का जायजा लिया. इस दौरान एलजी ने ग्राउंड पर उतरकर कही जगहों का निरीक्षण किया. इस दौरान उपराज्यपाल ने लाल किले के पीछे - राजघाट - आईटीओ - प्रगति पावर प्लांट - आईपी एस्टेट, फुटपाथ, रिंग रोड पर सराय काले खां के पास मिलेनियम पार्क और पावर यार्ड का निरीक्षण किया.

Advertisement

पावर प्लांट और मिलेनियम बस डिपो प्रदूषण का प्रमुख कारण है जहां पीएम 2.5/10 का स्तर अधिक हो जाता है. इस दौरान पता चला कि फुटपाथ और कई स्थानों पर धूल और की मोटी परत जमी हुई थी और सड़क पर दौड़ने वाले वाहनों के साथ धूल उड़ रही थी जिससे और भी अधिक प्रदूषण हो रहा था. एलजी ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत फुटपाथ और सड़कें खाली कराने का निर्देश दिया.

सक्सेना ने मैकेनिकल रोड स्वीपरों द्वारा धूल को हटाने के लिए किए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया और पाया कि धूल की वजह से भी अधिक प्रदूषण फैल रहा है. उन्होंने कहा कि पानी के छिड़काव द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है जैसा कि होना चाहिए था. उन्होंने मोबाइल एंटी-स्मॉग गन का भी जायजा लिया.

Advertisement

एलजी ने पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, डीडीए आदि के अधिकारियों को तुरंत फुटपाथों को कवर करने और पावर प्लांट और बस डिपो के यार्ड्स को धूल मुक्त रखने के लिए जरूरी उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. एलजी सक्सेना ने परिवहन विभाग और दिल्ली पुलिस से GRAP-IV के तहत प्रतिबंधित वाहनों को सड़कों पर नहीं उतरने के उपाय सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. साथ ही, अन्य राज्यों से दिल्ली में प्रवेश करने वाले और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की जांच करने में भी सख्ती बरतने का निर्देश दिया.

एलजी सक्सेना ने लोगों से प्रदूषण कम करने वाले सभी उपाय करने, विशेषकर सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करने की भी अपील की. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे छोटी दूरी के लिए अनावश्यक रूप से निजी वाहनों का उपयोग करने से बचें और किसी भी प्रकार के निर्माण/विध्वंस की गतिविधियों को अंजाम देने से बचें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement