Advertisement

कहीं गाद तो कहीं मलबा, दिल्ली के नालों का हाल देखकर बोले LG- भयावह और शर्मनाक!

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरों के साथ थ्रेड शेयर करते हुए एलजी दिल्ली ने लिखा, 'आज मैंने बारापुला, कुशक और सुनेहरी नालों और निजामुद्दीन में बारापुला पुल का दौरा और निरीक्षण किया. जमीनी हकीकत भयावह और शर्मनाक है. बाढ़ को कम करने के लिए पानी के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए तत्काल सुधारात्मक उपायों की जरूरत है.'

(फोटो: सोशल मीडिया/X) (फोटो: सोशल मीडिया/X)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

बारिश के मौसम में जलभराव और नालों में जमी गंदगी दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर रही है. ओल्ड राजेंद्र नगर की एक कोचिंग के बेसमेंट में डूबने से तीन छात्रों की मौत के बाद दिल्ली का जलभराव अब राजनीतिक मुद्दा बन गया है. दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल आमने-सामने हैं. दिल्ली के एलजी ने रविवार को कई इलाकों का दौरा किया और गंदगी से जाम पड़े नालों की सफाई के निर्देश दिए.   

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरों के साथ थ्रेड शेयर करते हुए एलजी दिल्ली ने लिखा, 'आज मैंने बारापुला, कुशक और सुनेहरी नालों और निजामुद्दीन में बारापुला पुल का दौरा और निरीक्षण किया. जमीनी हकीकत भयावह और शर्मनाक है. बाढ़ को कम करने के लिए पानी के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए तत्काल सुधारात्मक उपायों की जरूरत है.'

'इसी गंदगी से आती है बाढ़'

एलजी ने लिखा, 'ये तीन नाले I&FCD और MCD के अंतर्गत आते हैं. ये बारिश के पानी को यमुना में लेकर जाते हैं. दावों के बावजूद वर्षों से इनकी गाद और गंदगी नहीं निकाली गई है. बारापुला में पुलिया के नीचे 12 नालियों में से सिर्फ 5, सुनेहरी में 6 में से 3 और कुशक नालों में 7 में से 4 नालियां ही खुली हैं और बाकी पूरी तरह से बंद पड़ी हैं, जिससे पानी बहने की क्षमता काफी कम हो गई है. इसके परिणामस्वरूप कालोनियों में बैकफ्लो होता है और बाढ़ आती है.'

Advertisement

'दिल्ली के लोगों के लिए प्रतिबद्ध हूं'

अपने थ्रेड में एलजी ने लिखा, 'एएसआई द्वारा संरक्षित ऐतिहासिक बारापुला पुल पर भारी अतिक्रमण है. पुल के नीचे 12 में से केवल 5 नालियां आंशिक रूप से खुली हैं. बाकी वर्षों से गाद साफ न होने के कारण बंद पड़ी हैं. साथ आए अधिकारियों को जाम नालियों से तुरंत गाद निकालने और साफ करने के निर्देश दिए. मलबे और सी एंड डी कचरे को हटाने के लिए कहा.'

उन्होंने लिखा, 'साथ ही एक हफ्ते के भीतर बारापुला पर अतिक्रमण हटाने और पुल को उसकी मूल स्थिति में बहाल करने का निर्देश दिया. इस पोस्ट के साथ अटैच तस्वीरें संबंधित अधिकारियों और उनकी लीडरशिप की आपराधिक उपेक्षा और नासमझ उदासीनता की कहानी बताती हैं. मैं दिल्ली और इसके लोगों के हित के लिए प्रतिबद्ध हूं.'

दिल्ली सरकार और एलजी आमने-सामने

बता दें कि एलजी कार्यालय ने आरोप लगाया था कि दिल्ली में डिसेल्टिंग से जुड़ी तमाम जरूरी फाइलें मंत्री सौरभ भारद्वाज ने महीनों तक लंबित रखी हैं. जवाब में दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ड्रेनेज सफाई समेत कई मुद्दों पर एलजी और बीजेपी को घेरा.

मंत्री ने कहा कि डिसेल्टिंग (गाद हटाने) के लिए दिल्ली सरकार ने सर्दियों में अधिकारियों की अहम बैठक बुलाई थी. लेकिन तमाम नोटिस के बावजूद भी इस मीटिंग में कोई अधिकारी शामिल नहीं हुआ. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि डिसेल्टिंग को लेकर दिल्ली सरकार ने जितनी कोशिश की है उतना 20 राज्यों में बीजेपी की सरकारों ने नहीं किया होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement