Advertisement

'LG ने सुप्रीम कोर्ट में सच्चाई बताने से रोका', दिल्ली मेयर मामले में केजरीवाल का बड़ा आरोप 

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया कि एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली मेयर मामले में सुप्रीम कोर्ट में सच्चाई बताने से रोका है. सीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जो केस हुआ, उसे प्रभावित करने के लिए एलजी साहब ने कोशिश की.  

प्रेस को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल प्रेस को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एलजी वीके सक्सेना पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली मेयर चुनाव के मामले में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में सच्चाई बताने से रोका है. केजरीवाल ने कहा कि शीर्ष अदालत में जनतंत्र और दिल्ली वालों की जीत हुई है. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में जनतंत्र की जीत हुई. अब हमने एलजी को 22 फरवरी को मेयर चुनाव कराने का प्रस्ताव भेज दिया है. जल्द ही चुनाव होंगे और दिल्ली की जनता को मेयर मिलेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि कल सुप्रीम कोर्ट में जो केस हुआ, उस केस को प्रभावित करने के लिए एलजी साहब ने कोशिश की.  

Advertisement

दिल्ली सीएम ने बताया कि आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ऑबेरॉय ने मेयर का चुनाव कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई. इसमें उन्होंने दिल्ली सरकार और एलजी को अलग-अलग पार्टी बनाया क्योंकि इस मामले में एलजी और दिल्ली सरकार की राय अलग-अलग थी. इस मामले में दिल्ली सरकार का पक्ष कोर्ट में रखने के लिए सरकार की ओर से गौतम नारायण को वकील नियुक्त किया गया. इसको लेकर सरकार ने सेक्रेटरी को आदेश जारी कर दिया.  

9 फरवरी की रात LG ने पास किया ऑर्डर: केजरीवाल 

उसके बाद एलजी ने भी 9 फरवरी की रात को सेक्रेटरी को आदेश दिया कि जो उनके वकील हैं यानी तुषार मेहता, उन्हें ही दिल्ली सरकार का वकील बनाया जाए. केजरीवाल ने ऑर्डर पढ़ते हुए बताया कि एलजी के आदेश में कहा गया है कि हमने जो काम किए हैं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट में डिफेंड करने होगा. सीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार का वकील क्या बोलेगा, ये भी एलजी साहब तय करेंगे.  

Advertisement

LG और दिल्ली सरकार दोनों के वकील तुषार मेहता 

दिल्ली सरकार के सेक्रेटरी ने तुषार मेहता को हमारा वकालतनामा सौंप दिया. केजरीवाल ने कहा कि बताई तुषार मेहता दिल्ली सरकार और एलजी दोनों ओर से सुप्रीम कोर्ट में खड़े हुए थे. केजरीवाल ने पूछा कि एलजी ने ऐसा क्यों किया. वो जानते थे कि जितने काम उन्होंने किए वो गैरकानूनी और असंवैधानिक हैं. इसलिए उन्होंने ऐसा किया. इससे जाहिर है कि सुप्रीम कोर्ट में सच को छिपाने के लिए एलजी ने ऐसा किया.  

दिल्ली के सीएम ने कहा कि हम संघर्ष कर रहे हैं. लड़ रहे हैं अंत में जनतंत्र, संविधान की जीत होगी. एलजी कई मौकों पर कह चुके हैं मैं संविधान नहीं मानता, ऐसे एलजी के साथ दिल्ली को कैसे चलाया जा सकता है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement