Advertisement

दिल्ली: MCD की 56 कॉलोनियां 'जीरो वेस्ट' घोषित, LG बोले- सफलता के लिए जनभागीदारी जरूरी

दिल्ली को हरा-भरा और कचरा मुक्त बनाने के लिए नगर निगम का अनूठा प्रोत्साहन आधारित कार्यक्रम चल रहा है. इसके तहत अब तक 56 RWAs और ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज को जीरो वेस्ट घोषित किया गया है. MCD नागरिकों और RWAs को जोड़कर शहर को हरा-भरा और कचरा मुक्त बनाने के लिए काम कर रही है.

दिल्ली के उपराज्यपाल ने लोगों को सम्मानित भी किया. दिल्ली के उपराज्यपाल ने लोगों को सम्मानित भी किया.
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:35 AM IST

दिल्ली में MCD के 12 इलाकों की 56 कॉलोनियों को 'जीरो वेस्ट कॉलोनी' के रूप में घोषित किया गया है. यहां RWAs और ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज ने सोर्स पर 100% अपशिष्ट पृथक्करण (Waste Segregation) में उत्कृष्ट कार्य किया और अपनी कॉलोनियों में शून्य अपशिष्ट (Zero Waste) का लक्ष्य प्राप्त किया. इस दौरान उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शनिवार को एक कार्यक्रम में MCD के अधिकारियों की तारीफ की और महिलाओं की भागीदारी पर खुशी जाहिर की.

Advertisement

दरअसल, शहर को हरा-भरा और कचरा मुक्त बनाने के लिए दिल्ली नगर निगम का अनूठा प्रोत्साहन आधारित कार्यक्रम चल रहा है. इसके तहत अब तक 56 RWAs और ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज को जीरो वेस्ट घोषित किया गया है. MCD नागरिकों और RWAs को जोड़कर शहर को हरा-भरा और कचरा मुक्त बनाने के लिए काम कर रही है. LG ने जीरो वेस्ट कॉलोनियों को सर्टिफिकेट देने की नई पहल शुरू की है. 

स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को मिलेगा बढ़ावा

MCD ने सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए आरडब्ल्यूए/ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज के पंजीकरण के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया है. इससे RWAs और GHSs के बीच इसे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा. MCD आरडब्ल्यूए और ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों को 'हरित मित्र' नाम से दो श्रेणियों में प्रमाण पत्र प्रदान करेगी, जो पार्कों और उद्यानों को गोद लेंगे और उनका रखरखाव करेंगे. इसके साथ ही सीटू गीले कचरे से खाद बनाना भी सुनिश्चित करेंगे. 

Advertisement

दूसरी कैटेगिरी में 'सहभागिता कॉलोनी' सर्टिफिकेशन है, जिसके लिए शर्तें हैं हरित मित्र सर्टिफिकेशन और सोर्स पर 100% अपशिष्ट पृथक्करण (waste segregation), कॉलोनी में गीले कचरे का 100% खाद, सूखे कचरे का 100% रिसाइकिलिंग और 100% शेष सूखा कचरा एमसीडी या उसकी अधिकृत एजेंसियों को सौंपा जाएगा. 

कॉलोनी को दिया जाएगा प्रोत्साहन

दिल्ली नगर निगम ने सर्टिफिकेशन प्रोग्राम शुरू किया है जिसके तहत एमसीडी हरित मित्र सर्टिफिकेट देकर कॉलोनियों को सम्मानित करेगी. MCD 'सहभागिता कॉलोनी' सर्टिफिकेशन के तहत आने वाली शून्य अपशिष्ट कॉलोनियों (zero waste colonies) को भुगतान किए गए संपत्ति कर का 5% प्रोत्साहन देगी. इस प्रोत्साहन का उपयोग उनकी कॉलोनी/ सोसाइटी में आरडब्ल्यूए/ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों की सिफारिशों पर विकास कार्य शुरू किए जा सकते हैं. दिल्ली नगर निगम को इस पहल में RWAs ने भी समर्थन दिया है और 56 RWAs और MTAs में से 28 को 'शून्य अपशिष्ट' (Zero Waste) घोषित किया गया है.

जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं अधिकारी: एलजी

कार्यक्रम में LG सक्सेना ने इस पहल के लिए एमसीडी के अधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि किसी भी पहल को सफल बनाने के लिए जनभागीदारी जरूरी है. इस पहल की सफलता के लिए एमसीडी के अधिकारी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. आज 56 कॉलोनियों का अभिनंदन किया जा रहा है जिनमें से 28 जीरो वेस्ट हैं. जनभागीदारी से कचरे को कम किया जा सकता है और हम अपने शहर से इस शर्म की निशानी को मिटा पाएंगे. ये देखकर बहुत खुशी होती है कि महिलाएं इस पहल की सफलता के लिए सबसे आगे काम कर रही हैं.

Advertisement

एमसीडी के विशेष अधिकारी अश्विनी कुमार ने कहा कि हर कॉलोनी इससे निकलने वाले कचरे को प्रोसेस और रीसाइकिल करें. कचरे को कॉलोनी स्तर पर रिसाइकिल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि RWAs और MCD के बीच संबंध वेस्ट प्रोसेसिंग से परे होना चाहिए. एमसीडी हाउस टैक्स, सड़क और व्यापार लाइसेंस से संबंधित मुद्दों से संबंधित किसी भी समस्या को दूर करने का प्रयास करेगी.

कार्यक्रम में MCD आयुक्त ज्ञानेश भारती ने कहा कि MCD द्वारा शुरू की गई ये अनूठी पहल कचरे के प्रोसेसिंग की समस्या का समाधान करेगी और लैंडफिल साइटों पर पुराने कचरे को कम करने में मदद करेगी. RWAs की मदद से MCD शहर को कचरा मुक्त बना सकेगी.

ये 56 कॉलोनी जीरो वेस्ट

MCD ने दक्षिण क्षेत्र में जिन कॉलोनियों को जीरो वेस्ट कॉलोनी घोषित किया है, उनमें नवजीवन विहार, बी-5 और बी-6 वसंत कुंज का नाम शामिल है. इसके अलावा, डिफेंस कॉलोनी, सेंट्रल जोन में सुंदर नगर, बेवर्ली अपार्टमेंट, नजफगढ़ क्षेत्र में ब्रह्मा अपार्टमेंट, देवदूत अपार्टमेंट, पश्चिम क्षेत्र में गुलमोहर अपार्टमेंट, करोल बाग जोन में डीएलएफ करमपुरा, बी ब्लॉक राजौरी गार्डन, स्वास्तिक कुंज, रोहिणी क्षेत्र में विदेशी अपार्टमेंट, सिटी एसपी जोन में ओबेरॉय अपार्टमेंट, रोहतगी अपार्टमेंट, शाहदरा उत्तर क्षेत्र में एमसीडी आवासीय फ्लैट न्यू उस्मानपुर, डीडीए फ्लैट जाफराबाद, सानी एन्क्लेव, शाहदरा दक्षिण क्षेत्र में संचार लोक अपार्टमेंट, नरेला जोन में शांति अपार्टमेंट, इंदिरा कॉलोनी, गुलाब वाटिका, मिरांडा हाउस सिविल लाइंस जोन में टीचिंग फ्लैट्स, केशवपुरम जोन में संदेश विहार, वसुधा एन्क्लेव कॉलोनी शामिल हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement