Advertisement

वीके सक्सेना ने केजरीवाल को लिखा पत्र, सरकारी नियुक्तियों और वैधानिक निकायों के गठन में देरी पर चिंता जाहिर की

दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. पत्र में एलजी ने वैधानिक निकायों के गठन और महत्वपूर्ण नियुक्तियां करने में दिल्ली सरकार द्वारा की जा रही महत्वपूर्ण देरी पर गंभीर चिंता व्यक्त की है.

वीके सक्सेना-फाइल फोटो वीके सक्सेना-फाइल फोटो
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. पत्र में एलजी ने वैधानिक निकायों के गठन और महत्वपूर्ण नियुक्तियां करने में दिल्ली सरकार द्वारा की जा रही महत्वपूर्ण देरी पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. पत्र में सक्सेना ने जिम्मेदार स्वच्छता प्राधिकारियों के रूप में जिला मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति में देरी का जिक्र किया. एलजी वीके सक्सेना ने राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की गवर्निंग काउंसिल के गठन में देरी की ओर भी इशारा किया.

Advertisement

सक्सेना ने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट नियमों के तहत राज्य स्तरीय निगरानी समिति के गठन में देरी का भी जिक्र किया. एलजी ने कहा कि इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIITD) में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के लिए चेयरपर्सन की देरी की भी चर्चा की. ये ऐसे निकाय हैं जो सार्वजनिक स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और उन्नत शिक्षा के लिए जरूरी हैं. 

उपराज्यपाल के पत्र में राज्य खाद्य आयोग और दिल्ली पशु कल्याण बोर्ड जैसे आवश्यक निकायों की स्थापना में देरी का भी जिक्र है. इन संस्थाओं की स्थापना न्याय अदालतों और केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद ही की गई है. इस देरी से सक्सेना ने मंत्रियों को भी फटकार लगाई.

एलजी ने मुख्यमंत्री से निर्णय लेने में तेजी लाने का आग्रह किया. उन्होंने दिल्ली की आबादी की सेवा करने और मौजूदा चुनौतियों का समाधान करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को अपने दायित्वों को तुरंत पूरा करने के लिए कहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement