Advertisement

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल की पावर पर विवाद के बीच कई सीनियर अधिकारियों का ट्रांसफर

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने एक बार फिर कई ब्यूरोक्रेट्स का तबादला किया है. आधिकारिक आदेश के मुताबिक, व्यापार और टैक्स के कमिश्नर एसबी दीपक कुमार को स्वास्थ्य विभाग का सचिव बनाया गया है.

अरविंद केजरीवाल और वीके सक्सेना (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल और वीके सक्सेना (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी में अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच ठनी रहती है. इस बीच एलजी वीके सक्सेना ने एक बार फिर कई ब्यूरोक्रेट्स का तबादला किया है. आधिकारिक आदेश के मुताबिक, एलजी वीके सक्सेना ने कुछ अधिकारियों के ट्रांसफर और नियुक्ति का आदेश दिया है. 

IAS अधिकारी ए अनबरासु को PWD के प्रमुख सचिव के साथ-साथ व्यापार और टैक्स के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जब तक वे पदभार ग्रहण करेंगे, तबतक भूमि और भवन के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीष कुमार गुप्ता PWD के अतिरिक्त मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे और वित्त के प्रधान सचिव व्यापार-टैक्स के प्रमुख सचिव का कार्यालय देखेंगे.  

Advertisement

इसके अलावा व्यापार और टैक्स के कमिश्नर एसबी दीपक कुमार को स्वास्थ्य विभाग का सचिव बनाया गया है. आईजी कारागार के पद पर तैनात एचपीएस शरण को पीजीसी सेक्रेटरी के साथ एडिशनल आईजी कारागार की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के स्पेशल सेक्रेटरी विजेंद्र सिंह रावत को कुछ अन्य जिम्मेदारियों के साथ ट्रांसपोर्ट का स्पेशल कमिश्नर बनाया गया है. समाज कल्याण विभाग में डायरेक्टर पूजा जोशी को वित्त विभाग का  विशेष सचिव और दिल्ली डायलॉग एंड डेवलेपमेंट कमीशन (DDDC) सचिव का एडिशनल चार्ज दिया गया है. 

इसके अलावा आधिकारिक आदेश के मुताबिक, एमसीडी की डिप्टी सेक्रेटरी अंजलि सहरावत को समाज कल्याण विभाग का नया डायरेक्टर बनाया गया है. व्यापार और टैक्स के स्पेशल कमिश्नर इंदु शेखर मिश्रा का पंचायत का डायरेक्टर बनाया गया है. दिल्ली में ट्रांसफर किए गए तपस्या राघव को व्यापार और टैक्स का स्पेशल कमिश्नर बनाया गया है, इसके अलावा उन्हें डिविजन कमिश्नर हेडक्वार्टर के डिप्टी कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है. 

Advertisement

दक्षिणी जिला की डिप्टी कमिश्नर मोनिका प्रियदर्शिनी को DSIIDC का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, नॉर्थ वेस्ट जिला की डिप्टी कमिश्नर चेष्टा यादव को दिल्ली जल बोर्ड का सीईओ नियुक्त किया गया है. वहीं अंकिता आनंद की जगह मेकाला चैतन्य प्रसाद का दिल्ली में तबादला किया गया है. नजफगढ़ के एसडीएम काले अमित मारुतिराव, रोहिणी एसडीएम शहजाद आलम को डीटीसी का चीफ जनरल मैनेजर और ट्रांसपोर्ट का स्पेशल कमिश्नर बनाया गया है. शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर नंदिनी महाराज को एडिशनल डायरेक्टर बनाया गया है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement