Advertisement

दिल्ली में शराब पर ऑफर बंद! अफवाह फैलने के बाद ठेकों पर उमड़ी भीड़

दिल्ली सरकार ने एक तरफ नई आबकारी नीति वापस ले ली है. वहीं दिल्ली में शराब के ठेकों पर भारी भीड़ देखने को मिली है. सरकार के पुरानी एक्साइज पॉलिसी को बनाए रखने की खबर के बाद लोगों के बीच अफवाह फैल गई कि Buy 1 Get 1 Free का ऑफर भी खत्म हो जाएगा. इससे ठेकों के बाहर जाम भी देखा गया

कार्टन भर शराब ले जाते दिखे लोग (फाइल फोटो) कार्टन भर शराब ले जाते दिखे लोग (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST
  • कार्टन भर शराब ले जाते दिखे लोग
  • सड़कों पर लगा घंटों लंबा जाम 

शराब नीति को लेकर जहां दिल्ली सरकार बैकफुट पर आ गई है. वहीं अभी अगले छह महीने तक पुरानी शराब नीति को ही जारी रखने का फैसला किया गया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आबकारी विभाग के प्रमुख मनीष सिसोदिया ने शनिवार को जब ये घोषणा कि तो लोगों के बीच इस बात को लेकर कन्फ्यूजन पैदा हो गया कि क्या इसी के साथ शराब की बोतलों पर चल रहा Buy 1 Get 1 Free का ऑफर भी खत्म हो जाएगा? ये खबर अफवाह की तरह जब उड़ने लगी तो शाम में हालत ऐसे हो गए कि ठेकों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. कहीं-कहीं तो ठेकों के बाहर सड़कों पर लंबा जाम भी लगा देखा गया. 

Advertisement

कार्टन भर शराब ले जाते दिखे लोग

दक्षिण दिल्ली के देवली इलाके में शराब की दुकान के बाहर भयंकर जाम लग गया. लोगों के हाथों में शराब की दो या तीन ही नहीं बल्कि चार-चार बोतलें भी देखी गईं. वहीं कुछ लोग कार्टन भर-भर कर शराब ले जाते दिखाई दिए. एक स्थानीय व्यक्ति का कहना है - लोगों को लग रहा है कि पुरानी शराब नीति लागू होते ही, दिल्ली में जो ऑफर चल रहे हैं वो खत्म हो जाएंगे. ऐसे में अधिकांश शराब की दुकानों पर आज फिर से भीड़ दिखाई दे रही है.

सड़कों पर लगा घंटों लंबा जाम 

ठेकों पर भारी भीड़ की वजह से आस-पास की सड़कों पर लंबे-लबे जाम लग गए. कई जगहों पर जाम की स्थिति एक घंटे से भी ज्यादा देर तक बनी रही. जाम में फंसे एक राहगीर का कहना है कि दिल्ली सरकार ने पहले तो हर जगह शराब की दुकान खोल दी. जहां जाइए आपको शराब मिल जाएगी. उस पर भी एक बोतल पर एक बोतल फ्री दी जा रही है. इसके चलते लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है अब लोगों को यह लग रहा है कि शराब का ऑफर कहीं खत्म ना हो जाए, ऐसे में इन दुकानों पर भारी भीड़ है. एक और व्यक्ति ने कहा लोगों के बीच ये अफवाह कि आज शराब पर चल रहा ऑफर खत्म हो जाएगा. इससे ठेकों पर भीड़ लगी है और जाम की वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति (New Excise Policy) को लेकर LG ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है. शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद दिल्ली सरकार अब बैकफुट पर आ गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement