Advertisement

दिल्ली शराब नीति घोटाला में ED दाखिल करेगी एक और चार्जशीट, गिरफ्तार हुए लोगों के खिलाफ होगी पूरी जानकारी

दिल्ली शराब नीति घोटाले में ED एक और चार्जशीट दाखिल करने वाली है. ईडी ने कहा कि वो जल्द ही एक अन्य चार्जशीट दाखिल करेंगे, जो गिरफ्तार आरोपियों से संबंधित होगी. यह चार्जशीट 6 जनवरी तक दाखिल की जाएगी.

दिल्ली शराब नीति घोटाले में ED दाखिल करेगी एक और चार्जशीट दिल्ली शराब नीति घोटाले में ED दाखिल करेगी एक और चार्जशीट
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि हम जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने वाले हैं, जो गिरफ्तार आरोपियों से संबंधित होगा. ED ने कहा कि 6 जनवरी तक वो गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर देगा. साथ ही बिनॉय बाबू की जमानत पर सुनवाई 9 जनवरी तक टल गई है. इसके अलावा बिजय नायर और अभिषेक बोईनपल्ली की जमानत याचिका पर भी सुनवाई 4 जनवरी तक टल गई है.

Advertisement

अभिषेक बोइनपल्ली, शरत रेड्डी, बिनॉय बाबू और विजय नायर की न्यायिक हिरासत राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 14 दिन के लिए बढ़ाई है. इन चारो आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया था. 

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार नई शराब नीति लेकर आई थी. इस नीति के आने के बाद दिल्ली के शराब कारोबारी ग्राहकों को डिस्काउंटेड रेट पर शराब बेच रहे थे. कई जगहों पर एक बोतल खरीदने पर दूसरी मुफ्त दी जा रही थी. आबकारी नीति 2021-22 के चलते एक समय ऐसा भी आया था, जब दिल्ली में शराब दुकानों की संख्या करीब 650 पहुंच गई थी.

दिल्ली सरकार ने वापस ली थी नई शराब नीति 

जांच एजेंसी ने नई शराब नीति में घोटाला होने का दावा किया था, जिसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. इसके बाद दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 को वापस ले लिया था. राज्य में एक सितंबर से पुरानी शराब नीति दोबारा लागू कर दी गई है. नई नीति लागू होने से पहले ही कई लाइसेंस धारकों ने अपने लाइसेंस सरेंडर कर दिए थे. इन लोगों की गिरफ्तारी भी इसी शराब नीति में आरोपी पाए जाने के चलते हुई थी.

Advertisement

मनीष सिसोदिया भी हैं मामले में आरोपी 

इस मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. उन्हें इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया है. सीबीआई ने शराब घोटाला मामले में उनसे लंबी पूछताछ भी की थी. सीबीआई की टीम ने डिप्टी सीएम के घर से सीक्रेट डॉक्यूमेंट भी बरामद किए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement