Advertisement

CBI दफ्तर में केजरीवाल से 9:30 घंटे हुई पूछताछ, शराब घोटाले को लेकर किए गए 56 सवाल

पंकज जैन | नई दिल्ली | 17 अप्रैल 2023, 5:22 PM IST

दिल्ली शराब घोटाले की जांच की आंच अब सीएम अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है. सीबीआई ने इस मामले में केजरीवाल को समन किया था. आज उनसे 8 घंटे पूछताछ हुई है. अब केजरीवाल सीबीआई दफ्तर से निकल गए हैं.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से शराब घोटाले में CBI ने आज पूछताछ की. केजरीवाल से 8 घंटे सवाल-जवाब हुए. अब वह सीबीआई दफ्तर से निकल चुके हैं. इससे पहले सुबह राजधानी में इस मामले को लेकर काफी हलचल रही. सुबह सबसे पहले सीएम केजरीवाल राजघाट गए थे. इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया था कि हम बापू के बताए रास्ते पर हैं, अन्याय और ज़ुल्म के खिलाफ हम सत्य के रास्ते पर हैं. अंत में जीत सत्य की ही होगी. सीएम ने आगे कहा था कि जब कुछ गलत किया ही नहीं तो छुपाना क्या? बता दें कि केजरीवाल से इस मामले में पहली बार पूछताछ हुई है.

8:39 PM (एक वर्ष पहले)

CM केजरीवाल सीबीआई दफ्तर से निकले

Posted by :- Vishnu Rawal

अरविंद केजरीवाल से CBI की पूछताछ खत्म हो गई है. शराब घोटाले में उनसे 8 घंटे सवाल-जवाब हुए. केजरीवाल 9 घंटे सीबीआई दफ्तर में रहे. इसमें उनको एक घंटा लंच के लिए दिया गया था.

3:06 PM (एक वर्ष पहले)

केजरीवाल की लोकप्रियता से डरी बीजेपी

Posted by :- manish yadav

आप नेता आतिशी ने बीजेपी पर हमला बोला कि अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से केंद्र सरकार डर गई है. AAP ने ट्वीट किया-क्या तानाशाह मोदी अब मुख्यमंत्री, सांसदों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी नहीं करने देगा? भ्रष्टाचारी मोदी की दिल्ली पुलिस ने पंजाब सीएम भगवंत मान और सांसद संजय सिंह समेत सभी मंत्रियों और सांसदों को हटने को कहा.
 

2:58 PM (एक वर्ष पहले)

AAP के 32 विधायक, 70 पार्षद अरेस्ट: गोपाल राय

Posted by :- manish yadav

आप नेता गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- केजरीवालजी को CBI द्वारा बुलाए जाने से दिल्ली की जनता में आक्रोश है. पुलिस ने दिल्ली के 32 विधायकों और 70 पार्षदों को अरेस्ट कर लिया है. वहीं मुख्यमंत्री जी से मिलने आ रहे पंजाब के 20 विधायक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया हैं.

2:52 PM (एक वर्ष पहले)

केजरीवाल का समर्थन करने पर 1500 से ज्यादा अरेस्ट: गोपाल राय

Posted by :- manish yadav

सीबीआई हेडक्वॉर्टर के बाहर धरने पर बैठक AAP नेताओं-कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर दावा किया कि अरविंद केजरीवाल जी के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे 1500 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से 1379 लोगों को अलग-अलग थानों में रखा गया है और अन्य लोगों को बसों में घुमाया जा रहा है.


 

Advertisement
1:48 PM (एक वर्ष पहले)

गुवाहाटी मे केजरीवाल के सपोर्ट में उतरे लोग, पीएम के खिलाफ नारेबाजी

Posted by :- manish yadav

असम के गुवाहाटी शहर में शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के सपोर्ट में सड़कों पर उतर आए. उन्होंने प्रदर्शन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की. उन्होंने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नारे लगाए. उन्होंने कहा कि केंद्र की तानाशाही नहीं चलेगी.

12:30 PM (एक वर्ष पहले)

सीबीआई मुख्यालय के बाहर पीएम के खिलाफ नारेबाजी

Posted by :- manish yadav

शराब घोटाला मामले में सीएम केजरीवाल से पूछताछ को लेकर सियासत गरमाती जा रही है. AAP का शीर्ष नेतृत्व ने सीबीआई मुख्यालय के बाहर पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहा है. इस दौरान संजय सिंह, आप संगठन सचिव संदीप पाठक, दिल्ली के कैबिनेट मंत्री समेत कई नेता "मोदी अदानी भाई-भाई, देश बेच के कमाई" के नारे भी लगा रहे हैं.

 

12:24 PM (एक वर्ष पहले)

प्रदर्शन कर रहे AAP विधायकों को पुलिस ने हिरासत में लिया

Posted by :- manish yadav

अरविंद केजरीवाल सी सीबीआई पूछताछ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे AAP के तीन विधायक समेत कई कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए. AAP ने ट्वीट किया विधायक विनय मिश्रा, विशेष रवि और अखिलेश पति त्रिपाठी समेत कई विधायक को मोदी जी की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

गुनाह: चिलचिलाती गर्मी में सड़क पर बैठकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन, आवाज उठाई AAP की ईमानदार सरकार के काम काज प्रभावित करने के खिलाफ़!

 

12:11 PM (एक वर्ष पहले)

देश में दो शाह-एक तानाशाह, दूसरा अमित शाह

Posted by :- manish yadav

AAP सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा- देश को शिक्षा-स्वास्थ्य मॉडल देने की सजा अरविंद केजरीवाल जी को मिल रही है. इस जुल्म के खिलाफ AAP की लड़ाई जारी रहेगी. केजरीवाल जी झुकेंगे नहीं, तानाशाही के खिलाफ लड़ते रहेंगे. इस देश में दो शाह हैं एक तानाशाह, दूसरा अमित शाह.

 

12:00 PM (एक वर्ष पहले)

CM जवाब देंगे तो भी CBI कहेगी जवाब नहीं मिला

Posted by :- manish yadav

शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि CBI का मैं आपको अभी बता देता हूं- मुख्यमंत्री जी के पास कोई विकल्प ही नहीं है. वो (अरविंद केजरीवाल) जवाब देंगे तो भी CBI कहेगी जवाब नहीं मिला. वो कोई जवाब नहीं देंगे तो भी CBI कहेगी जवाब नहीं मिला.

Advertisement
11:56 AM (एक वर्ष पहले)

'सीबीआई आरोपों के आधार पर करती है जांच'

Posted by :- manish yadav

दिल्ली आबकारी नीति मामले में केजरीवाल को समन पर सीबीआई अधिकारी ने कहा, "एजेंसी गुण-दोष के आधार पर जांच करती है."

 

11:44 AM (एक वर्ष पहले)

पूछताछ खत्म होने तक मौजूद रहेंगे सभी AAP नेता: भगवंत मान

Posted by :- manish yadav

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में कहा कि पंजाब में शराब नीति से फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि जब तक अरविंद केजरीवाल पूछताछ में शामिल हैं, तब तक तमाम नेता यहां पर मौजूद रहेंगे. उनके साथ राघव चड्ढा भी मौजूद हैं. सीबीआई दफ्तर के नजदीक लोधी रोड पर तमाम नेता पहुंचे हुए हैं. दिल्ली पुलिस द्वारा भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. रास्ते को बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया है.

11:40 AM (एक वर्ष पहले)

शराब नीति में सरकार से जुड़े 4 लोग

Posted by :- manish yadav
11:36 AM (एक वर्ष पहले)

कश्मीरी गेट पर AAP के कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए

Posted by :- manish yadav

केजरीवाल के समर्थन में AAP कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं. दिल्ली के कश्मीरी गेट पर उन्होंने प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.

11:31 AM (एक वर्ष पहले)

केजरीवाल के लिए दिल्ली आ रहे पंजाब के मंत्री को बॉर्डर पर रोका

Posted by :- manish yadav

AAP ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया- तानाशाह मोदी के सिर पर सत्ता का नशा सवार है! पंजाब की जनता द्वारा चुने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को पुलिस द्वारा दिल्ली के अंदर घुसने से ही रोक दिया गया है. मोदी जी संविधान के खिलाफ जाकर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. दरअसल वह सीबीआई पूछताछ के विरोध और अरविंद केजरीवाल के समर्थन में दिल्ली आ रहे थे.


 

Advertisement
11:19 AM (एक वर्ष पहले)

सीबीआई दफ्तर पहुंच गए केजरीवाल

Posted by :- manish yadav

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सीबीआई दफ्तर पहुंच गए हैं. इससे पहले वह राजघाट गए. उन्होंने इससे पहले ट्वीट किया कि राजघाट पहुंचकर बापू का आशीर्वाद लिया. हम बापू के बताए रास्ते पर हैं.

 

11:07 AM (एक वर्ष पहले)

चोर मचाए शोर...AAP के खिलाफ BJP का पोस्टर

Posted by :- manish yadav

दिल्ली शराब घोटाला में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया. बीजेपी ने एक पोस्टर जारी किया है. जिसमें उन्होंने लिखा- आप कट्टर करप्ट. चोर मचाए शोर. इस पोस्टर में केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह की फोटो है.

11:00 AM (एक वर्ष पहले)

राजघाट पहुंचे अरविंद केजरीवाल

Posted by :- manish yadav

अरविंद केजरीवाल ने राजघाट पहुंचे. उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान सिंह भी मौजूद रहे. केजरीवाल ने ट्वीट किया- आज CBI दफ्तर जाने से पहले राजघाट पहुंचकर बापू का आशीर्वाद लिया. हम बापू के बताए रास्ते पर हैं. अन्याय और जुल्म के खिलाफ हम सत्य के रास्ते पर हैं. अंत में जीत सत्य की ही होगी.

10:44 AM (एक वर्ष पहले)

BJP का AAP के खिलाफ पोस्टर वार

Posted by :- akshay shrivastava

बीजेपी ने केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ के पहले एक पोस्टर रिलीज किया है. यह पोस्टर गुल्लक सीरीज की तर्ज पर है. इसके साथ पार्टी की तरफ से लिखा गया है कि शराब घोटाले का सरगना केजरीवाल, घोटाले की कमाई खाई है तो जवाब तो देना ही पड़ेगा.
 

 

10:37 AM (एक वर्ष पहले)

सीबीआई दफ्तर के लिए रवाना हुए केजरीवाल

Posted by :- akshay shrivastava

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सीबीआई दफ्तर के लिए रवाना हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने कहा है कि वह सीबीआई दफ्तर जा रहे हैं और सभी सवालों के जवाब देंगे. उन्होंने आगे कहा कि 75 साल बाद दिल्ली में ऐसी सरकार (AAP) आई, जिसने उम्मीद पैदा की. स्कूल अस्पताल सड़क ठीक हुए, 75 साल बाद विकास हुआ.  दिल्ली की तरक्की देखकर देश में उम्मीद जागी कि भारत का विकास हो सकेगा. लेकिन कुछ राष्ट्र विरोधी ताकत स्कूल अस्पताल नहीं चाहतीं. राष्ट्र विरोधियों अब भारत अब रुकेगा नहीं.

 

Advertisement
10:08 AM (एक वर्ष पहले)

AAP विधायक समेत कई पार्षद कर रहे प्रदर्शन 

Posted by :- manish yadav

पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर चौक पर आम आदमी पार्टी के नेताओं का प्रदर्शन शुरू किया. जानकारी के मुताबिक जनकपुरी राजौरी गार्डन द्वारका विधानसभा के विधायक समेत इलाके के पार्षद इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं.

 

10:01 AM (एक वर्ष पहले)

केजरीवाल सरकार ने 2021 को लागू की थी शराब नीति

Posted by :- manish yadav
9:58 AM (एक वर्ष पहले)

केजरीवाल के घर पहुंचे CM भगवंत मान

Posted by :- manish yadav

पंजाब के सीएम भगवंत मान अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे. वहीं उनके पहले AAP राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा अरविंद केजरीवाल के अलावा संदीप पाठक, एनडीए गुप्ता, पंकज गुप्ता, आतिशी, सौरव भारद्वाज, इमरान हुसैन और कुलतार सिंह संधवां भी पहुंच चुके हैं.

9:57 AM (एक वर्ष पहले)

AAP ने शुरू किया #केजरीवाल रुकेगा नहीं

Posted by :- manish yadav

सीएम अरविंद केजरीवाल से आज सीबीआई शराब घोटाले में पूछताछ करने जा रही है. वहीं AAP ने ट्विट पर नया हैशटैग शुरू किया है. AAP ने उनका समर्थन करने के लिए आप ने  "#केजरीवाल रुकेगा नहीं" शुरू किया है.

 

9:51 AM (एक वर्ष पहले)

AAP नेतओं की माफी के लिए प्रार्थना करेंगे वीरेंद्र सचदेवा

Posted by :- manish yadav

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा आज महात्मा गांधी की समाधि पर प्रार्थना करेंगे. वह वहां अरविंद केजरीवाल को मॉडर्न डे गांधी कहकर महात्मा गांधी का अपमान करने वाले आप नेताओं की माफी के लिए प्रार्थना करेंगे.

Advertisement
9:43 AM (एक वर्ष पहले)

शायद BJP ने CBI को दे दिया मुझे अरेस्ट करने का आदेश: केजरीवाल

Posted by :- manish yadav

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले में सीबीआई के सामने पेश होने से पहले बयान जारी कर कहा कि कल से इनके सारे नेता चिल्लाकर कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे. शायद BJP ने CBI को आदेश भी दे दिया है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करना है, अब BJP ने आदेश दिया है तो CBI की क्या मजाल है.

 

9:28 AM (एक वर्ष पहले)

केजरीवाल के घर जुटने लगी नेताओं की भीड़

Posted by :- manish yadav

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल थोड़ी देर में शराब घोटाले में पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश होने के लिए अपने आवास से निकल सकते हैं. वहीं आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा अरविंद केजरीवाल के निवास पर पहुंच चुके हैं. इसके अलावा संदीप पाठक, एनडीए गुप्ता, पंकज गुप्ता, आतिशी, सौरव भारद्वाज, इमरान हुसैन और कुलतार सिंह संधवां भी पहुंच चुके हैं.

 

9:07 AM (एक वर्ष पहले)

AAP ने केजरीवाल को बताया आधुनिक गांधी

Posted by :- manish yadav

वहीं AAP ने केजरीवाल को आधुनिक महात्मा गांधी बताया है तो वहीं बीजेपी ने केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाले का "सरगना" करार दिया है. AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा कि AAP नेता भारत को दुनिया में नंबर एक बनाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे. केजरीवाल आज के जमाने के महात्मा गांधी हैं. 

वहीं बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि AAP नेता भाषा की मर्यादा भूल गए और एक अपराधी की भाषा बोलते हैं. वह अतीक अहमद की भाषा बोलते हैं. उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि सीबीआई द्वारा उन्हें बुलाए जाने के बाद केजरीवाल डरे हुए हैं. यह जवाबदेही दिखाने का समय है न कि बयानबाजी का.

8:55 AM (एक वर्ष पहले)

YSR कांग्रेस के MP को केजरीवाल दिया था ऑफर: ED

Posted by :- manish yadav

ED ने अपनी चार्जशीट में बताया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शराब बेचने को लेकर आंध्र प्रदेश के एक सांसद मगुंता श्रीनिवासालु रेड्डी से भी मुलाकात की थी. रेड्डी YSR कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सांसद हैं. केजरीवाल ने उन्हें नई शराब नीति के तहत दिल्ली में बिजनेस करने का ऑफर दिया था. इसी तरह कई अन्य लोग जो इस घोटाले में कहीं न कहीं शामिल हुए वह इसीलिए, क्योंकि उन्हें सीएम अरविंद केजरीवाल से भरोसा मिला हुआ था.   
 

8:52 AM (एक वर्ष पहले)

विपक्षी एकता से बौखला गई बीजेपी: केजरीवाल

Posted by :- manish yadav

अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई से समन मिलने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से कानूनी सलाह ली है. उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से फोन पर बात की और आप संयोजक को अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया. इस बीच, AAP नेताओं ने आरोप लगाया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए विपक्षी एकता को बुनने की केजरीवाल की कोशिश से भाजपा बौखला गई है.

Advertisement
8:49 AM (एक वर्ष पहले)

केजरीवाल बोले- जब कुछ गलत किया ही नहीं तो छुपाना क्या?

Posted by :- manish yadav

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मुझे सीबीआई ने बुलाया है. थोड़ी देर में घर से निकलूंगा. पूरी सच्चाई के साथ इनके सभी सवालों के जवाब दूंगा. जब कुछ गलत किया ही नहीं तो छुपाना क्या? ये लोग बहुत ताकतवर हैं. ये लोग किसी को भी जेल भेज सकते हैं. चाहे किसी ने कोई जुर्म किया हो या नहीं किया हो. कल से इनके सारे नेता चिल्लाकर कह रहे हैं, केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे. शायद बीजेपी ने सीबीआई को आदेश भी दे दिया है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करें.

8:47 AM (एक वर्ष पहले)

केजरीवाल से आज 11 बजे शुरू होगी पूछताछ

Posted by :- manish yadav

दिल्ली शराब नीति मामले में आज सुबह 11 बजे सीएम अरविंद केजरीवाल से सीबीआई पूछताछ शुरू करेगी. सीबीआई दफ्तर जाने से पहले वह राजघाट जा सकते हैं. वहीं केजरीवाल के आवास पर भारी पुलिस सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया. AAP से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के सीएम भगवंत मान भी केजरीवाल के साथ सीबीआई दफ्तर जाएंगे. उनके साथ दिल्ली कैबिनेट के मंत्री गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, राजकुमार आनंद, आतिशी, इमरान हुसैन और कैलाश गहलोत भी CBI ऑफिस तक जाएंगे. इसके अलावा पार्टी के राज्यसभा सांसद भी उनके के साथ मौजूद रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई दफ्तर के पास AAP बड़ा प्रदर्शन कर सकती है.