Advertisement

दिल्ली शराब घोटाला: दिनेश अरोड़ा राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश, 6 दिन की ED हिरासत बढ़ी

ED ने राउज़ एवेन्यू कोर्ट को बताया कि वह दिनेश अरोड़ा के बयानों के आधार पर आज दिल्ली NCR के विभिन्न स्थानों पर तलाशी कर रही है.  ED ने कोर्ट को बताया कि अरोड़ा ने 2.2 करोड़ रिश्वत को लेकर महत्वपूर्ण तथ्यों और व्यक्तियों के नामों का खुलासा किया है.

दिनेश अरोड़ा-फाइल फोटो दिनेश अरोड़ा-फाइल फोटो
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

दिल्ली की शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार दिनेश अरोड़ा को मंगलवार को राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने ED की दलील सुनने के बाद दिनेश अरोड़ा की 6 दिन ईडी हिरासत बढ़ा दी. कोर्ट ने दिनेश अरोड़ा को ईडी हिरासत में भेज दिया.

ED ने राउज़ एवेन्यू कोर्ट को बताया कि वह दिनेश अरोड़ा के बयानों के आधार पर आज दिल्ली NCR के विभिन्न स्थानों पर तलाशी कर रही है.  ED ने कोर्ट को बताया कि अरोड़ा ने 2.2 करोड़ रिश्वत को लेकर महत्वपूर्ण तथ्यों और व्यक्तियों के नामों का खुलासा किया है. उनके बयानों के आधार पर आज दिल्ली एनसीआर के विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली जा रही है.

Advertisement

इन चल रही खोजों में आपत्तिजनक सामग्री पहले ही बरामद की जा चुकी है और आगे भी सामग्री बरामद होने की संभावना है. दिनेश अरोड़ा और 3 अन्य लोगों के साथ उसका आमना-सामना करना है. जिनको जांच में शामिल किया गया है.

कौन है दिनेश अरोड़ा
दिनेश अरोड़ा दिल्ली के बड़े कारोबारी हैं और रेस्टोरेंट इंडस्ट्रीज में जाना-माना नाम है. अरोड़ा 2009 से इस इंडस्ट्री से जुड़े हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 2009 में उन्हें दिल्ली के हौज खास इलाके में अपना पहला कैफे खोला था. उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, वो चीका दिल्ली (Chica Delhi), अनप्लग्ड कोर्टयार्ड (Unplugged Courtyard) और ला-रोका एरोसिटी (La Roca Aerocity) के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. 

सीबीआई के मुताबिक, दिनेश अरोड़ा राधा इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर हैं. इसके अलावा अरोड़ा नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) के कमेटी मेंबर भी हैं. इतना ही नहीं, जुलाई 2018 में अरोड़ा ने ईस्टमेन कलर रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भी शुरू की थी. NRAI की वेबसाइट के मुताबिक, आज दिल्ली के सभी बड़े बाजारों में दिनेश अरोड़ा के रेस्टोरेंट हैं.

Advertisement

अरोड़ा खाने-पीने के शौकीन हैं. अरोड़ा उस समय भी चर्चा में आए थे, जब कोविड लॉकडाउन के समय उन्होंने जरूरतमंदों को राशन बांटा था. उन्होंने अपने घर को पैकेजिंग यूनिट के तौर पर तब्दील कर लिया था और यहीं से खाना पैक होकर गरीबों और जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement