दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजकर आज पूछताछ के लिए बुलाया है. हालांकि, केजरीवाल आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. उन्होंने ईडी को जवाब लिखकर जांच एजेंसी के नोटिस को राजनीति से प्रेरित और गैर कानूनी बताया. दरअसल, ईडी शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की जांच कर रही है. चर्चा है कि जांच एजेंसी ने केजरीवाल को तलब करने से पहले सबूतों को इकट्ठा किया है. इस मामले में जांच एजेंसी पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है. सीएम केजरीवाल की पेशी से पहले आप सरकार के एक और मंत्री राजकुमार आनंद के यहां ईडी ने रेड डाली है. हालांकि, ये छापेमारी कस्टम केस जुड़े मामले में हुई है.
उधर, कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शराब घोटाले पर लगे आरोपों में सच्चाई है. ये पूरा मामला चोरी और सीना-जोरी का है. चोर की दाढ़ी में तिनका है. आपने पॉलिसी निकाली और फिर पॉलिसी वापस ले ली. बिक्री 13500 करोड़ बढ़ी और राज्य को 300 करोड़ मिले. राजस्व कैसे कम हुआ? मनीष सिसोदिया के पास अधिकारियों को बुलाया गया और उनसे दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए गए . इसी तरह जब पंजाब की बात आती है, तो वहां खुलेआम डकैती होती है.
उधर, बीजेपी ने कहा कि केजरीवाल का ईडी के सामने पेश न होना, उनके डर को बताता है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, केजरीवाल का एजेंसी के सामने पेश न होना, एक तरह से डर को दिखाता है, स्वीकृति को दिखाता है कि हां मैंने गलती की है. दिल्ली के शराब घोटाले के किंग-पिंग केजरीवाल ने स्वीकार किया है कि हां, शराब घोटाले में मेरा हाथ है. इसके पीछे जो बेतहाशा भ्रष्टाचार हुआ है, उसमें मैं भी शामिल हूं. वरना डरने की क्या आवश्यकता थी!
सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल के इनकार करने के बाद ईडी उन्हें नया समन जारी कर पूछताछ के लिए आगे की तारीख दे सकती है. (मुनीष पांडे)
अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान का आज मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रोड शो है. कुछ ही देर में सीएम केजरीवाल सिंगरौली के लिए रवाना होंगे.
(इनपुट- प्रीति/पंकज जैन)
केजरीवाल को ईडी के समन पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "ये बात देश ही नहीं पूरी दुनिया देख रही है कि केंद्र सरकार सत्ता के नशे में चूर है. उन्हें इतना घमंड हो गया है कि वो हर छोटे दल को कुचलना और मसलना चाहते हैं. आप एक बढ़ती हुई राष्ट्रीय पार्टी है और बीजेपी सरकार इसे कुचलने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है."
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने समन का ईडी को जवाब दिया है. उन्होंने कहा, ED का नोटिस गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने कहा, ये नोटिस बीजेपी के कहने पर भेजा गया, ताकि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार पर न जा पाऊं. ईडी इस नोटिस को तुरंत वापस ले. (इनपुट- पंकज जैन)
बीजेपी ने दिल्ली में केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. पोस्टर पर लिखा है, "केजरीवाल सच बोलो शराब घोटाले पर अपना मुंह खोलो". इन पोस्टर में केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की गई है. (इनपुट- राम किंकर)
पूछताछ से पहले अरविंद केजरीवाल राजघाट जा सकते हैं. पुलिस ने राजघाट पर सुरक्षा बढ़ा दी है.
ईडी ने पिछले दिनों संजय सिंह को गिरफ्तार किया था. इससे पहले ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के दूसरे मामले में पिछले साल मई में आप सरकार में मंत्री रहे सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार किया था. सत्येन्द्र जैन पर कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के मामले में ये कार्रवाई की गई थी. आरोप है कि सत्येंद्र जैन द्वारा फर्जी कंपनियों के जरिये आए पैसे का उपयोग भूमि की सीधी खरीद के लिए या दिल्ली और उसके आसपास कृषि भूमि की खरीद के लिए लिए गए ऋण की अदायगी के लिए किया गया था. हालांकि, अभी वे बीमारी के चलते सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत पर हैं.
- सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को नई आबकारी नीति (2021-22) में धोखाधड़ी, रिश्वतखोरी के आरोप में मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों पर मामला दर्ज किया था. सीबीआई का आरोप है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और उन्होंने सबूतों को मिटाने की कोशिश की. शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर सीबीआई ने उन्हें इस साल फरवरी में गिरफ्तार किया था. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया.
मनीष सिसोदिया ने 22 मार्च 2021 को नई शराब नीति का ऐलान किया. उन्होंने बताया था कि नई शराब नीति लागू होने के बाद सरकार शराब के कारोबार से बाहर आ जाएगी. ये ऐलान करते समय दो बड़े तर्क दिए गए. पहला- माफिया राज खत्म होगा. दूसरा- सरकारी खजाना बढ़ेगा. 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति यानी एक्साइज पॉलिसी लागू भी कर दी गई.
- 8 जुलाई 2022 को दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने एलजी वीके सक्सेना को रिपोर्ट सौंपी. रिपोर्ट में सिसोदिया पर आरोप लगा कि उन्होंने गलत मकसद के साथ नई शराब नीति तैयार की. लाइसेंसधारी शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया. और तो और कथित तौर पर एलजी और कैबिनेट की मंजूरी लिए बगैर ही शराब नीति में अहम बदलाव भी कर दिए.
नई शराब नीति जब लागू हुई थी, तब तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पास आबकारी विभाग था. ऐसे में यह नई शराब नीति आम आदमी पार्टी की सरकार के लिए गले की फांस बन गई. शराब नीति घोटाले में जांच कर रही सीबीआई और ईडी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को इसी साल फरवरी में गिरफ्तार किया था. इसके बाद संजय सिंह भी जेल जा चुके हैं. अब केजरीवाल को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है.
इससे पहले सीबीआई भी इसी केस में 6 महीने पहले केजरीवाल से पूछताछ कर चुकी है. तब सीबीआई ने 9 घंटे में केजरीवाल से 56 सवाल पूछे गए थे.