Advertisement

कोरोना: दिल्ली में टूटे सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में 28,395 नए मामले, 277 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 28,395 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 32.82 फीसदी हो गई है. बीते 24 घंटे में 277 मरीजों की मौत हुई है.

दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं. (फाइल फोटो) दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST
  • दिल्ली में कोरोना के चलते एक हफ्ते का लॉकडाउन
  • बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 28,395 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 32.82 फीसदी हो गई है. बीते 24 घंटे में 277 मरीजों की मौत हुई है. यह एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. सूबे में कोरोना से मरने वालों की कुल आंकड़ा 12,638 हो गया है.

Advertisement

राज्य में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 17,151 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या भी 85,575 हो गई है. इस समय राज्य में  40,124 लोग होम आइसोलेशन में हैं. राज्य में रिकवरी दर घटकर 89.15 फीसदी हो गई है. 28,395 नए केस सामने आने के साथ ही राज्य में अबतक कुल सामने आए मामलों की संख्या  9,05,541 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में 19,430 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 8,07,328 हो गया है.

उप मुख्यमंत्री सिसोदिया बोले- सूबे में ऑक्सीजन की कमी

राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी का संकट गहराने लगा है. सूबे के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि ''दिल्ली में अधिकतर अस्पतालों में केवल अगले 8 से 12 घंटे के लिए ही ऑक्सीजन उपलब्ध है. हम एक हफ़्ते से दिल्ली को ऑक्सीजन सप्लाई कोटा बढ़ाने की माँग कर रहे हैं जोकि केंद्र सरकार को करना है. अगर कल सुबह तक पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं पहुँची तो हाहाकार मच जाएगा.उन्होंने आगे लिखा है कि ''ऑक्सीजन को लेकर सब अस्पतालों से SOS फ़ोन आ रहे हैं. सप्लाई करने वाले लोगों को अलग-अलग राज्यों में रोक दिया जा रहा है. ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर राज्यों के बीच जंगलराज न हो, इसके लिए केंद्र सरकार को बेहद संवेदनशील और सक्रिय रहना होगा.''

Advertisement

दिल्ली में प्रवासी मजदूरों का पलायन

कोरोना वायरस का प्रसार देश में अब तेज़ी से होने लगा है. राजधानी दिल्ली समेत लगभग हर राज्य कोरोना की भीषण मार का सामना कर रहा है. बढ़ते कोरोना के बीच दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन शुरू हो गया है, जो 26 अप्रैल तक जारी रहेगा. लॉकडाउन का ऐलान होने के बाद से दिल्ली में एक बार फिर पलायन बढ़ने लगा है. 

मंगलवार सुबह कोरोना संकट के कारण दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके. हालांकि, सुबह 11 बजे तक सभी स्टेशनों को फिर खोल दिया गया. दूसरी ओर आनंद विहार बस अड्डे, कौशांबी बस अड्डे पर बड़ी संख्या में मजदूरों का जुटना जारी है और यहां से लोग अपने घर लौट रहे हैं. 

सीएम और एलजी ने की अपील

हालांकि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से घरों में रहने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. मंगलवार दोपहर को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं, जिनके बाद सीएम ने खुद को क्वारनटीन कर लिया है.
दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने भी प्रावसी मजदूरों से अपील की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है,'' मेरी दिल्ली के सभी प्रवासी नागरिकों से अपील है कि आप घबराहट में दिल्ली छोड़ कर ना जायें. मैं आपको भरोसा दिलाता हूँ कि कोरोना आपदा की इस स्थिति के दौरान सरकार आपकी सभी जरूरतों का ख्याल रखेगी.आपके लिए सभी आवश्यक इंतज़ाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं.''

Advertisement

आप दिल्ली को अपने अथक परिश्रम से चलाते हैं और यह शहर आपका अपना है।

क्लिक करें: दिल्ली: अरविंद केजरीवाल की पत्नी कोरोना पॉजिटिव, सीएम हुए आइसोलेट

क्लिक करें: कोरोना संकट: दिल्ली के बाजारों में अभी किन दवाइयों की कमी, कितनी बढ़ गई डिमांड? जानें

दिल्ली में लॉकडाउन की शुरुआत
हर रोज़ रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने राजधानी में लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया. ये लॉकडाउन 19 अप्रैल की रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान बेवजह बाहर निकलने पर मनाही है, सिर्फ जरूरी क्षेत्रों के लोगों की ही बाहर निकलने की छूट दी गई है.

लॉकडाउन में मेट्रो, कैब, बस सर्विस चालू रहेंगी, लेकिन जिन्हें इजाजत हैं वही बाहर जा सकते हैं. मॉल, बाजार, सिनेमा हॉल बंद रहेंगे और पेट्रोल पंप, बैंक, एटीएम खुले रहेंगे.

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के संकट के बीच कई अस्पतालों में बेड्स की कमी है. इस बीच दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में 400 बेड्स की व्यवस्था की गई है. दिल्ली सरकार द्वारा इनको तैयार किया गया है, जहां पर मरीजों को लाया जा सकेगा. इसके अलावा दीनदयाल अस्पताल में 500 और आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल में 250 बेड्स और भी जोड़े जा रहे हैं.

Advertisement

लॉकडाउन की वजह से पलायन शुरू
जैसे ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान किया, दिल्ली में मानो भगदड़ सी मच गई. ऐलान के तुरंत बाद बाजारों में भीड़ बढ़ी तो शाम होते-होते बस अड्डों, रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मज़दूरों की बाढ़ सी आ गई. हजारों की संख्या में मजदूर अपने घर वापस जाने के लिए बस अड्डों पर पहुंचे.

मज़दूरों का कहना है कि फिर लॉकडाउन लग गया है, काम-धंधा फिर से बंद हो गया है, ऐसे में वक्त रहते घर जाना ही बेहतर उपाय है. दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पर बीती शाम हजारों की संख्या में मजदूर जुटे रहे और बसों के इंतजार में रहे.दिल्ली में कोरोना का हाल

बीते 24 घंटे में आए केस: 23,686
बीते 24 घंटे में हुई मौतें: 240
कुल केस: 8,77,146
एक्टिव केस: 76,887
कुल मौतें: 12,361 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement