Advertisement

दिल्ली में आज से मेट्रो भी बंद, जानें- सार्वजनिक वाहनों के लिए क्या है गाइडलाइन

राजधानी में अब 17 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा. इस बार सख्ती बढ़ाई गई है और दिल्ली मेट्रो को भी बंद कर दिया है, जबकि पिछले हफ्ते तक लॉकडाउन में ऐसा नहीं था. ऐसे में दिल्ली में अभी कौन-से सार्वजनिक वाहन चल रहे हैं, ये जानने के लिए पढ़ें...

अब लॉकडाउन में दिल्ली मेट्रो भी बंद (DMRC) अब लॉकडाउन में दिल्ली मेट्रो भी बंद (DMRC)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST
  • दिल्ली में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा
  • अब दिल्ली में मेट्रो भी बंद की गई है

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि राजधानी में अब अगले सोमवार यानी 17 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा. इस बार सख्ती बढ़ाई गई है और दिल्ली मेट्रो को भी बंद कर दिया गया है, जबकि पिछले हफ्ते तक लॉकडाउन में ऐसा नहीं था. ऐसे में दिल्ली में अभी कौन-से सार्वजनिक वाहन चल रहे हैं, ये जानने के लिए पढ़ें...

दिल्ली में अप्रैल के आखिरी फेज़ में लॉकडाउन की शुरुआत की गई थी, जिसे बार-बार बढ़ाया गया है. शुरुआती लॉकडाउन में काफी पाबंदियां लगाई गई थीं, लेकिन सार्वजनिक वाहनों को इजाजत दी गई थी. इसमें दिल्ली मेट्रो भी शामिल थी. अभी तक लॉकडाउन के दौरान दिल्ली मेट्रो सुबह 8 से 10, शाम को 5 से 7 बजे तक चल रही थी, जबकि पीक ऑवर्स में 30 मिनट का गैप भी रहता था.

Advertisement


हालांकि, बीते दिन जो पाबंदी का ऐलान किया गया है, उसमें दिल्ली मेट्रो को बंद कर दिया गया है. यानी जरूरी सेवाओं से जुड़े हुए जो लोग अभी तक मेट्रो का इस्तेमाल कर पा रहे थे, वो भी अब सफर नहीं कर पाएंगे.

अब कौन-से सार्वजनिक वाहन चल रहे हैं?
9 मई को जारी आदेश में कहा गया है कि 25 अप्रैल को जो आदेश जारी किया गया था, लॉकडाउन के नियम वही लागू रहेंगे, उनके अलावा कुछ नए नियम जोड़े गए हैं जिसमें दिल्ली मेट्रो की पाबंदी भी शामिल है. ऐसे में 25 अप्रैल को जारी आदेश के अनुसार, अभी डीटीसी की बसें, ऑटो, कैब, ग्रामीण सेवा का संचालन जारी रहेगा, हालांकि इनमें भी शर्तें लागू की गई हैं.

जैसे बस 50 फीसदी क्षमता से चलेगी, ऑटो/कैब/ई-रिक्शा/टैक्सी में दो लोग ही बैठ पाएंगे, मैक्सी कैब में 5 लोग बैठ सकते हैं. ध्यान रहे कि ये सफर भी उनके लिए ही अलाउ है जो किसी जरूरी काम के लिए बाहर जा रहे हैं. यानी अगर कोई सरकारी नौकरी, अस्पताल से जुड़ी नौकरी के लिए जा रहा है, या अस्पताल जा रहा है, वैक्सीन लगवाने जा रहा है, उन्हें ही सार्वजनिक वाहनों में सफर की इजाजत है.

गौरतलब है कि दिल्ली में इस वक्त कोरोना का कहर भी जारी है और वैक्सीनेशन का काम भी हो रहा है. दिल्ली में अभी भी 80 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं, ऐसे में राज्य सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है इसलिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement