Advertisement

'आपको यमुना मैया का शाप लगा है...', इस्तीफा देने पहुंचीं आतिशी से बोले एलजी वीके सक्सेना

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी पर एलजी वीके सक्सेना ने यमुना प्रदूषण को लेकर तंज कसा है. सूत्रों के मुताबिक, एलजी ने कहा कि आपको यमुना मैया का शाप लगा है. सरकार को यमुना की सफाई के लिए सक्रिय कदम उठाने चाहिए थे.

दिल्ली की पूर्व CM आतिशी और एलजी वीके सक्सेना दिल्ली की पूर्व CM आतिशी और एलजी वीके सक्सेना
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) पर एलजी वीके सक्सेना ने यमुना प्रदूषण को लेकर तंज कसा है. सूत्रों के मुताबिक, एलजी ने कहा कि आपको यमुना मैया का शाप लगा है. सरकार को यमुना की सफाई के लिए सक्रिय कदम उठाने चाहिए थे. आतिशी से मुलाकात के दौरान एलजी सक्सेना ने वायु प्रदूषण को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कि एलजी सचिवालय ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए रचनात्मक कदम उठाने के लिए कई पत्र लिखे हैं.

Advertisement

CM पद से इस्तीफा दे चुकी हैं आतिशी

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद आतिशी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले सितंबर 2024 में पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद सीएम पद छोड़ दिया था. पार्टी ने आतिशी को नया मुख्यमंत्री बनाया था. अब चुनावी हार के बाद रविवार को आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

हालांकि, नई सरकार के गठन तक वह कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करती रहेंगी. सबसे बड़ी बात है कि इस चुनाव में आतिशी AAP के उन गिने-चुने बड़े नेताओं में शामिल हैं, जो बीजेपी की आंधी में अपनी सीट बचाने में सफल रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: नवनिर्वाचित BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी पर साधा निशाना, देखें क्या बोले?

Advertisement

खुद को बताया था अस्थाई सीएम

आतिशी को जब दिल्ली का सीएम बनाया गया था तब वो भावुक हो गई थीं. 21 सितंबर 2024 की शाम को उन्होंने शपथ लेने के बाद कहा था कि मैंने आज CM के तौर पर शपथ जरूर ली है, लेकिन ये मेरे और हम सब के लिए भावुक क्षण है कि अरविंद केजरीवाल सीएम नहीं हैं. इस पूरे कार्यकाल में आतिशी ने खुद को अस्थाई सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट किया. यहां तक कि सीएम कार्यालय में भी एक कुर्सी केजरीवाल के लिए खाली रखकर पदभार संभाला था. केजरीवाल ने भी चुनाव प्रचार के दौरान साफ किया था कि दिल्ली में अगर AAP की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री वह खुद बनेंगे. आतिशी भी इस बात पर लगातार मुहर लगाती रहीं ताकि जनता के बीच साफ संदेश जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement