
दिल्ली में महिला समृद्धि योजना लागू हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह योजना लागू किए जाने का ऐलान किया है. इस साल के लिए 5100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले दिल्ली सचिवालय में हुई कैबिनेट मीटिंग में महिला समृद्धि योजना को मंजूरी मिल चुकी है. जेपी नड्डा रजिस्ट्रेशन की तारीख का ऐलान कर सकते हैं. BPL कार्ड धारक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा.
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में जनता को संबोधित करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा, "मैं 1993 से संगठन से जुड़ी हुई हूं, नड्डा जी उन दिनों से हमारे अभिभावक हैं. मैं तीन बहनों और एक भाई के परिवार से हूं, लड़कियों के लिए यह मुश्किल है. जब मैंने डीयू का चुनाव लड़ा, तो मेरी मां ने कहा कि चुनाव लड़कियों के लिए नहीं हैं, लेकिन पिताजी ने मुझे प्रेरित किया. यह मेरी पार्टी है जिसने मेरा साथ दिया. मेरी पार्टी ने मुझे घर से ढूंढा और मुख्यधारा की राजनीति और समाज के लिए काम करने को कहा."
उन्होंने आगे कहा कि 33 फीसदी रिजर्वेशन देने वाली बातें बहुत लोग करते थे लेकिन वो बिल लाते थे और वहीं फाड़ दिए जाते थे. जिस नेता ने इस बात को समझा कि देश की तरक्की केवल एक वर्ग से नहीं होने वाली. मोदी जी जिस एजेंडा को महिलाओं के सम्मान में देश में चला रहे हैं, उसी तरह हम दिल्ली में चला रहे हैं.
'काम करने की प्लानिंग हो चुकी है...'
रेखा गुप्ता ने कहा, "केंद्र सरकार के साथ हर वो काम करने की प्लानिंग हो चुका है, जो दिल्ली को और अधिक सुरक्षित और समृद्ध बनाने वाली है. पिछले 15 दिन में हमारी सरकार ने उन अनेकों योजनाओं पर चर्चा की, जो दिल्ली की बहनों के लिए बहुत जरूरी थी. पिंक पुलिस स्टेशन की संख्या बढ़ाने के लिए दिल्ली में काम किया जाएगा."
'इस साल 5100 करोड़ का निवेश...'
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "मैं दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाने में उनके योगदान के लिए दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. ये जीत महिलाओं और यहां बैठी मातृ शक्ति के बिना संभव नहीं होगी. मैं पीएम मोदी के उस शब्द को याद करना चाहता हूं, जब महिलाएं समृद्ध होती हैं, तो दुनिया समृद्ध होती है."
उन्होंने आगे कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि जब हम विकसित भारत की कल्पना करते हैं, तो महिलाओं के बिना सोच भी नहीं सकते. आज मेरे लिए खुशी की बात है कि इस साल 5100 करोड़ का निवेश हुआ, जिससे महिला समृद्धि योजना दिल्ली में लागू हो जाए
जेपी नड्डा ने कहा, "संसद में बीजेपी की सबसे ज्यादा महिला सांसद हैं. भविष्य में 33 फीसदी महिलाएं लोकसभा में होंगी. पंचायत से लेकर राष्ट्रपति भवन तक महिलाएं नेतृत्व कर रही हैं. आज हमारे पास 2 डिप्टी महिला सीएम और एक महिला सीएम हैं.
क्या होगी पात्रता?