
कांग्रेस पार्टी (AICC) के दफ्तर में शनिवार को 86 साल के पूर्व मेजर वेद प्रकाश की मौत हो गई है. वेद प्रकाश कांग्रेस पार्टी के दफ्तर में बैठते थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी ली है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने वेद प्रकाश के निधन पर दुख जताया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शनिवार शाम के वक्त पीसीआर कॉल के जरिए जानकारी मिली थी. मौके पर तुगलक रोड थाने से पुलिस पहुंची और जानकारी ली. परिवार के लोग ही वेद प्रकाश को आर्मी अस्पताल ले गए थे. वहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक, मामला नेचुरल डेथ का लग रहा है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा-
'पूर्व फौजियों को संगठित करने में जीवन लगा दिया'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी वेद प्रकाश के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा, दशकों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे और पूर्व सैनिकों के संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मेजर वेद प्रकाश जी के निधन से मुझे बहुत पीड़ा हुई है. एक अनुशासित फौजी के रूप में देश सेवा के बाद उन्होंने पूर्व फौजियों को संगठित करने में अपना जीवन लगा दिया.
खड़गे ने आगे कहा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में वार रूम के संचालन और पूर्वोत्तर राज्यों के प्रभारी रहने के साथ अतीत में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं. जम्मू-कश्मीर व रक्षा मामलों पर उनकी गहरी समझ थी. उनको हमारी ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि और उनके परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं.
'निष्ठावान सिपाही थे वेद प्रकाश'
पूर्व मेजर वेद प्रकाश के निधन पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, AICC के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के चेयरमैन और पूर्व मेजर वेद प्रकाश के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ है. वे एक निष्ठावान सिपाही और समर्पित पार्टी कार्यकर्ता थे. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. शांति.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी दुख जताया है.