Advertisement

दिल्ली: ATM कार्ड बदलकर लोगों से करता था धोखाधड़ी, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एटीएम उपयोगकर्ताओं के कार्ड बदलकर उनके खातों से पैसे चुराने के आरोप में 42 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस एक अन्य संदिग्ध की भी तलाश कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एटीएम उपयोगकर्ताओं के कार्ड बदलकर उनके खातों से पैसे चुराने के आरोप में 42 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक न्यूज एजेंसी को एक अधिकारी ने दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सफरुद्दीन के रूप में हुई है.

आरोपी एक गिरोह का हिस्सा है जो अपने शिकार के एटीएम पिन को तब जान लेता था, जब वे पैसे निकाल रहे होते थे. दरअसल, आरोपी उनके कार्ड को उसी तरह के कार्ड से बदल देता था और उनके खाते से पैसे निकाल लेता था. यह मामला तब प्रकाश में आया जब मोहन कुमार पासवान (35) रविवार को पैसे निकालने के लिए एटीएम कियोस्क में घुसे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP: ग्राहकों के खातों को हैक कर की लाखों की धोखाधड़ी, 3 रिलेशनशिप मैनेजर अरेस्ट

पासवान जब पैसे निकाल रहे थे, तब उन्होंने दो लोगों को एटीएम के अंदर देखा. पुलिस ने बताया कि जब पासवान ने अपना लेनदेन पूरा कर लिया तो उनमें से एक ने उनका कार्ड छीन लिया और उसकी जगह नकली कार्ड लगा दिया. पुलिस ने बताया कि पासवान ने तुरंत अलार्म बजाया और साकेत पुलिस स्टेशन की गश्ती टीम को सूचित किया.

पुलिस ने बताया कि टीम ने एक कार को रोका और सफरुद्दीन को पकड़ लिया. जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार, दो स्वाइप मशीन, एक मोबाइल फोन, चार एटीएम कार्ड, दो चेकबुक और एक डेटा केबल बरामद किया है. फिलहाल पुलिस फरार संदिग्ध का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चला रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement