Advertisement

दिल्ली: राजकीय शोक के बीच खुले रहेंगे स्कूल, नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया, राजकीय शोक के बीच स्कूल और सरकारी ऑफिस खुलेंगे. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, उद्घाटन आदि रद्द किए गए हैं.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (IANS) दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि राजकीय शोक के बीच स्कूल और सरकारी ऑफिस खुलेंगे. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, उद्घाटन आदि रद्द किए गए हैं. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन के बाद सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की थी.

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शनिवार को दिल्ली स्थित एस्कॉटर्स अस्पताल में निधन हो गया. शीला 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रही थीं. तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित कुछ समय से बीमार चल रहीं थीं. उनके निधन पर दिल्ली सरकार ने दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपनी पूर्ववर्ती समकक्ष शीला दीक्षित के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली के लिए उनके किए कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा. केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, "अभी-अभी शीला दीक्षित जी के निधन की दुखद खबर सुनी. यह दिल्ली के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनके कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें." लगातार तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं (1998-2013) शीला का 81 वर्ष की उम्र में शनिवार को निधन हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement