Advertisement

मॉनसून शुरू होते ही सब्जियों ने दिखाए तेवर, भाव पहुंचे आसमान पर

वहीं हर थाली की पसंद आलू रुपए 10 से बढ़कर 25 से 30 रुपए तक पहुंच गया है. सबसे ज्यादा उछाल टमाटर पर दिख रहा है. कुछ समय पहले तक 30 रुपए प्रति किलो तक बिकने वाला टमाटर आज 70 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है.

आसमान पर टमाटर की कीमत आसमान पर टमाटर की कीमत
अंकित यादव/देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:25 AM IST

मॉनसून शुरू होते ही दिल्ली में सब्जियों की कीमतों में एकाएक बढ़ोतरी हो गई है. हरी सब्जियों को तो छोड़िए सभी जरूरी सब्जियों के दाम दोगुने से ज्यादा हो गए हैं. बाजार में मिलने वाला प्याज 15 रुपए से बढ़कर 30 से 35 रुपए  प्रति किलो तक पहुंच गया है.

वहीं हर थाली की पसंद आलू रुपए 10 से बढ़कर 25 से 30 रुपए तक पहुंच गया है. सबसे ज्यादा उछाल टमाटर पर दिख रहा है. कुछ समय पहले तक 30 रुपए प्रति किलो तक बिकने वाला टमाटर आज 70 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है.

Advertisement

इसी तरह दूसरी सभी सब्जियों में 20% से लेकर 60% तक दामों में बढ़ोतरी देखी गई है. यही वजह है रसोई का बजट सब्जियों ने एकाएक बढ़ा दिया है.  

बारिश ने बढ़ाई सब्जियों की कीमतें

दरअसल सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि एकाएक बढ़ोतरी के पीछे बारिश है. सब्जी विक्रेता कहते हैं कि मॉनसून आने से जो बारिश शुरू हुई है उसकी वजह से सब्जियां खराब होने लगी हैं. होलसेल मंडी के जानकार बताते हैं कि इस वक्त दिल्ली में सामान्य से 20% तक गाड़ियां कम आ रही हैं जिसकी वजह से सब्जियों की कीमतों में उछाल देखा गया है.  

दोगुनी मार झेलते किसान चांदी काटते बिचौलिए

दरअसल जहां एक तरफ बारिश की वजह से किसानों की फसल पर असर पड़ा है तो वहीं दूसरी तरफ महंगे ट्रांसपोर्ट खर्च ने किसानों का मुनाफा और कम कर दिया है. आलम यह है कि किसान कहते हैं कि मुनाफा तो दूर उन्हें उनकी लागत भी नहीं निकल पा रही है तो वहीं दूसरी तरफ ग्राहक और किसान के बीच में कड़ी बनने वाले व्यापारी जमकर मुनाफा कमा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement