Advertisement

दिल्ली: शादी में टला बड़ा हादसा, मेहमानों पर गिरी फॉल सीलिंग

इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. ज्यादातर लोगों को सिर में मामूली चोटें आई थीं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे जब जयमाला की रस्म हो रही थी उसी वक्त ये हादसा हुआ. जब बैंक्वेट हॉल के बाईं तरफ की फॉल्स सीलिंग नीचे सॉफ्ट ड्रिंक्स काउंटर और उसके पास बैठे मेहमानों पर गिरी. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और बैंक्वेट हॉल के मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

 शादी समारोह में एक बड़ा हादसा होने से टल गया शादी समारोह में एक बड़ा हादसा होने से टल गया
अंकुर कुमार/रवीश पाल सिंह
  • नई द‍िल्ली,
  • 22 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

राजधानी दिल्ली में एक शादी समारोह में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बुधवार देर रात पीरागढ़ी के लैंडमार्क बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह रखा गया था. उसी शादी में दूल्हा दुल्हन के जयमाला के वक़्त बैंक्वेट हॉल में फॉल्स सीलिंग का एक हिस्सा भरभराकर नीचे बैठे मेहमानों पर गिर पड़ा. सीलिंग गिरते ही बैंक्वेट हॉल में अफरातफरी मच गई और लोग बाहर की तरफ भागे. सीलिंग का एक बड़ा हिस्सा उस स्टेज के ठीक पास गिरा जहां दूल्हा और दुल्हन मौजूद थे. सीलिंग गिरने से नीचे बैठे लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. बताया जा रहा है कि बैंक्वेट हॉल ज्यादा पुराना नहीं है, लेकिन इस तरह से सीलिंग का गिरना इसकी निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करता है.

Advertisement

इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. ज्यादातर लोगों को सिर में मामूली चोटें आई थीं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे जब जयमाला की रस्म हो रही थी उसी वक्त ये हादसा हुआ. जब बैंक्वेट हॉल के बाईं तरफ की फॉल्स सीलिंग नीचे सॉफ्ट ड्रिंक्स काउंटर और उसके पास बैठे मेहमानों पर गिरी. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और बैंक्वेट हॉल के मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

सीसीटीवी से मिल सकता है सुराग

जहां ये हादसा हुआ है वहीं एक सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के वक़्त सीसीटीवी काम कर रहा था या नहीं.  आपको बता दें कि पीरागढ़ी में बड़ी संख्या में बैंक्वेट हॉल हैं. जहां ज्यादातर में प्लास्टर और पेरिस या वुडन बोर्ड की फॉल्स सीलिंग का इस्तेमाल किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement