Advertisement

दिल्ली: आयकर विभाग की CR बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति की मौत

दिल्ली के आईटीओ स्थित सीआर बिल्डिंग में मंगलवार दोपहर आग लग गई. आयकर विभाग में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की 21 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग लगने की इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. 

दिल्ली: आयकर विभाग की CR बिल्डिंग में लगी भीषण आग. (photo source @social media) दिल्ली: आयकर विभाग की CR बिल्डिंग में लगी भीषण आग. (photo source @social media)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

दिल्ली के आईटीओ स्थित सीआर बिल्डिंग में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई. आयकर विभाग में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग लगने की इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. 

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को आईटीओ क्षेत्र में आयकर सीआर बिल्डिंग के अंदर आग लग गई. अब तक कुल 7 लोगों को बचाया जा चुका है, जिसमें पांच पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. वहीं, आग पर काबू पाने के बाद एक 46 वर्षीय पुरुष को बेहोश पाया गया था. इसके बाद उसे  अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. वह व्यक्ति ऑफिस में अधीक्षक के पद पर कार्यरत था.

Advertisement

आयकर विभाग की जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसके सामने पुराना पुलिस मुख्यालय भी है जो अभी भी सुरक्षा बलों की इकाइयों का केंद्र है. 

'मौके पर भेजी फायर बिग्रेड की 21 गाड़ियां'

DFS के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें दोपहर 3.07 बजे इनकम टैक्स सीआर बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली. हमने कुल 21 फायर टेंडरों को मौके पर भेज दिए. हमने आगे की जांच और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मामले के बारे में स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया है.

सोशल मीडिया पर सामने आए कुछ वीडियो के अनुसार, इमारत में रहने वालों ने आग से बचने के लिए खिड़की के किनारे पर खड़े होकर खुद की जान बचाई. बाद में दमकलकर्मियों ने उन्हें सीढ़ी की मदद से नीचे उतार लिया.

फायरकर्मियों ने खाली कराई बिल्डिंग: DFS प्रमुख

Advertisement

डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, जैसे ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, उन्होंने इमारत को खाली करा लिया. जहरीले धुएं के कारण हमें गैस मास्क का इस्तेमाल करना पड़ा, लेकिन इमारत में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. हमने मामले की आगे की जांच के लिए इलाके की स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि मुझे शाम 4 बजे सूचना मिली कि डीएफएस ने इमारत की तीसरी मंजिल से कुल सात लोगों सुरक्षित बचाया है. जिसमें पांच पुरुषों और दो महिलाएं शामिल हैं. बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. बिल्डिंग में आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement