Advertisement

दिल्ली के PVC मार्केट में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर से दिख रही थीं लपटें, VIDEO

दिल्ली के टिकरी पीवीसी बाजार में शुक्रवार देर रात एक प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक है कि उसकी चमक कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही है. हादसा की सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

टिकरी पीवीसी बाजार में बने गोदाम में लगी भीषण आग (फोटो: ANI) टिकरी पीवीसी बाजार में बने गोदाम में लगी भीषण आग (फोटो: ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

दिल्ली के टिकरी पीवीसी बाजार में शुक्रवार देर रात एक प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक है कि उसकी चमक कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी. हादसा की सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करा लिया है.

Advertisement

यहां देखें फोटो

कापसहेड़ा के सोनिया गांधी कैंप में लगी थी आग

दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में एक दिन पहले भीषण आग लग गई थी. दमकल की 16 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू में किया था. यह आग सोनिया गाधी कैंप के एक लकड़ी के गोदाम में लगी थी. यहां भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था. 

#WATCH | Fire breaks out at a godown in Sonia Gandhi camp in Samalkha Kapashera area. 14 fire tenders have reached the spot, no casualties reported so far. pic.twitter.com/iMzbgoWxAG

— ANI (@ANI) April 6, 2023

अग्निशमन विभाग के मंडल अधिकारी सतपाल भारद्वाज ने बताया था, "हमें रात करीब 9:38 बजे एक कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि लकड़ी की दुकान में आग लग गई है और यह समालखा कापसहेड़ा इलाके में सोनिया गांधी का कैंप है. आग बुझाने के लिए 16 दमकल गाड़ियां को भेजा गया है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है." 

Advertisement

31 मार्च: वजीरपुर की एक फैक्ट्री में लगी थी आग

दिल्ली के वजीरपुर इलाके की एक कॉस्मेटिक फैक्ट्री में 31 मार्च को भीषण आग लग गई थी. आग पर 25 फायर टेंडर ने काबू पाया था. फायर विभाग के मुताबिक आग सुबह करीब 8:18 बजे लगी थी. घटनास्थल पर दिल्ली पुलिस और एम्बुलेंस की गाड़ियां भी पहुंच गई थीं. सुरक्षा के लिहाज से आस-पास की फैक्ट्रियों को भी खाली करा दिया गया है. फिलहाल हादसे की वजह सामने नहीं आ पाई थी.

#WATCH | Delhi: Fire breaks out in a factory in Wazirpur area. 25 fire tenders rushed to the site.

Details awaited. pic.twitter.com/OHQxxxrVTR

— ANI (@ANI) March 31, 2023

16 मार्च को वजीरपुर में लगी थी आग

दिल्ली के वजीरपुर इलाके में 16 मार्च को भी एक कारखाने में आग लगी थी. उस घटना में 12 से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए भेजी गई थी. इमारत में केवल एक ही एग्जिट था. वह चारों तरफ से ढकी हुई थी, जिसके कारण फायरकर्मियों को आग बुझाने में काफी कठिनाई हुई थी. इस मामले की शुरुआती जांच में पाया गया था कि इमारत आग के मानदंडों का भी पालन नहीं कर रही थी. कारखाने में अग्निशमन उपकरण नहीं थे, न ही इमारत में आग बुझाने की कोई व्यवस्था थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement