Advertisement

मौजपुर में एक लड़के ने तमंचे से की 8 राउंड फायरिंग, माहौल तनावपूर्ण

मौजपुर से जाफराबाद वाली सड़क पर एक लड़का हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग करता हुआ दिखा. लड़का पुलिस के सामने फायरिंग कर रहा था. इस लड़के ने तकरीबन 8 राउंड फायरिंग की.

मौजपुर में हिंसक प्रदर्शन मौजपुर में हिंसक प्रदर्शन
अरविंद ओझा
  • ,
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

  • आमने-सामने आए CAA समर्थक-विरोधी
  • एक शख्स ने चलाई 8 राउंड गोली

दिल्ली के मौजपुर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग और समर्थक आमने-सामने हैं. दोनों ओर जमकर पत्थरबाजी की गई और कई गाड़ियों में आग लगा दी गई. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़का हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग कर रहा है. मौजपुर से जाफराबाद वाली सड़क पर यह फायरिंग की गई है.

Advertisement

वीडियो में मौजपुर से जाफराबाद वाली सड़क पर एक लड़का हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग करता हुआ दिखा. लड़का पुलिस के सामने फायरिंग कर रहा था. इस लड़के ने तकरीबन 8 राउंड फायरिंग की. पुलिसवालों ने लड़के को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रूका और ताबड़तोड़ फायरिंग करता रहा.

आज भी हुई पत्थरबाजी

मौजपुर में सीएए समर्थकों और विरोधियों के बीच लगातार तनाव बना हुआ है. कल की हिंसा के बाद आज फिर दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी हुई. सुबह 11 बजे से शुरु हुआ हंगामा दोपहर करीब 2 बजे तक चलता रहा. दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी फिलहाल थम गई है.

पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

सुबह हालात इतने बेकाबू हो गए थे, जिसके बाद पुलिस को टियर गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. पूरे इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं, लेकिन भीड़ अब भी वहां मौजूद है.

Advertisement

कपिल मिश्रा के खिलाफ शिकायत

सीएए के खिलाफ रविवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान जाफराबाद, मौजपुर और दयालपुर में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने 4 FIR दर्ज की है. रविवार को अलग-अलग इलाकों में हुई हिंसक झड़प में 10 पुलिसकर्मियों समेत एक आम नागरिक घायल हो गया था.

इसके साथ ही BJP नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ कल जाफराबाद में भड़काऊ भाषण देने और हिंसा भड़कने के आरोप में जाफराबाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. ये शिकायत कड़कड़डूमा कोर्ट के 6 वकीलों ने दर्ज करवाई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement