Advertisement

दिल्ली में फिर सीलिंग की मार, मायापुरी में 12 प्रॉपर्टी सील

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सीलिंग का दौर शुरू हो गया है. गुरुवार को दिल्ली के इंडस्ट्रियल एरिया मायापुरी में भारी पुलिस बल के साथ सीलिंग की कार्रवाई की गई.

मायापुरी में सीलिंग मायापुरी में सीलिंग
aajtak.in/अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सीलिंग का दौर शुरू हो गया है. गुरुवार को दिल्ली के इंडस्ट्रियल एरिया मायापुरी में भारी पुलिस बल के साथ सीलिंग की कार्रवाई की गई. सीलिंग के दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया. इसके बावजूद 12 प्रॉपर्टी को सील कर दिया गया. शाम होने की वजह से सीलिंग आगे के लिए स्थगित कर दी गई है. अब एक-दो दिन बाद दोबारा सीलिंग की शुरुआत की जाएगी.

Advertisement

बीते कई महीनों से शांत पड़े मायापुरी में गुरुवार को अचानक से हलचल तेज हो गई, जब एकाएक सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल के साथ तकरीबन एक दर्जन अधिकारी पहुंचे. ये अधिकारी दिल्ली सरकार के दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी विभाग के थे. इनके साथ एसडीएम भी मौजूद थे. मायापुरी में सीलिंग की यह पूरी कार्रवाई एनजीटी के आदेशों के बाद हो रही है.

वहीं पिछले दिनों सीलिंग को लेकर मायापुरी में जमकर घमासान हुआ था. इस दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच जमकर बवाल हुआ. बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज की. जिसका जवाब स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी से दिया था. इस दौरान कई लोगों को गंभीर चोटें आई थीं. बाद में इस मुद्दे पर जमकर राजनीति हुई थी, जिसके बाद सीलिंग की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया था. लोकसभा चुनावों में भी यहां की सीलिंग का मुद्दा खूब उठा था.

Advertisement

वहीं गुरुवार की सीलिंग के दौरान व्यापारी बेहद आक्रोशित नजर आए. एक व्यापारी का कहना था कि पहले तो हम लोगों से लाखों रुपये जुर्माना वसूला जा चुका है और अब एक बार फिर से सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है. यह अन्याय है. कुछ व्यापारियों ने विरोध-प्रदर्शन की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस बल के आगे उनकी एक न चली. देर शाम तक तकरीबन एक दर्जन प्रॉपर्टी सील कर दी गई थी. जिसमें एक रेस्टोरेंट भी शामिल हैं. आने वाले दिनों में कई फैक्ट्रियों पर सीलिंग की तलवार लटक रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement