Advertisement

Delhi Mayor Election: उकसावे से बची AAP, लेकिन फिर भी नहीं चुनवा सकी अपना मेयर, ये है वजह

एमसीडी में बहुमत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी 24 जनवरी को भी अपना मेयर नहीं चुनवा सकी. दिल्ली नगर निगम में मेयर का चुनाव तब भी नहीं हुआ, जब आप के पार्षदों पर बीजेपी पार्षदों के उकसावे का कोई असर नहीं हुआ. इससे पहले छह जनवरी को दोनों दलों के पार्षदों के बीच हाथापाई भी हो गई थी.

दिल्ली मेयर चुनाव (फोटो- ट्विटर) दिल्ली मेयर चुनाव (फोटो- ट्विटर)
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:43 AM IST

एमसीडी में बहुमत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी 24 जनवरी को भी अपना मेयर नहीं चुनवा सकी. दिल्ली नगर निगम में मेयर का चुनाव तब भी नहीं हुआ, जब आप के पार्षदों पर बीजेपी पार्षदों के उकसावे का कोई असर नहीं हुआ. आखिर क्या वजह है कि आम आदमी पार्टी की ये रणनीति भी मेयर नहीं चुनवा सकी? इसे हंगामे की टाइम लाइन से समझा जा सकता है, जिसकी भूमिका पीठासीन अधिकारी के एल्डरमैन पार्षदों को शपथ देने से ही शुरू हो गई थी. 

Advertisement

पीठासीन अधिकारी ने एजेंडा बदला, आप की आपत्ति के बाद भी शपथ पूरी   

सदन के एजेंडे में पहले नंबर पर काउंसलर और नॉमिनेटेड पार्षद की शपथ की बात लिखी थी, लेकिन पीठासीन अधिकारी के पहले नॉमिनेटेड पार्षदों की शपथ के फैसले पर आप  ने आपत्ति की, लेकिन हंगामा नही किया  और यही वजह है कि शपथ पूरी हो पाई.  

शपथ के दौरान बीजेपी पार्षदों का हंगामा   

वार्ड के हिसाब से शपथ होने के दौरान बीजेपी के निगम पार्षद बीच-बीच में  ‘जय श्री राम’  बीजेपी और ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाते रहे. दोपहर 2 बजे के आसपास पार्षदों की शपथ ग्रहण पूरी हुई तो बीजेपी पार्षदों ने आप के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान आम आदमी के पार्षद उकसावे में शामिल नहीं हुए.  

दिन में दो बार सदन स्थगित हुआ  

Advertisement

पार्षदों की शपथ तो पूरी हो गई, लेकिन उसके बाद हंगामा बढ़ता देख पीठासीन अधिकारी ने दो बार बैठक स्थगित की और तीसरी बार में अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दी गई. अब उपराज्यपाल मेयर के चुनाव की तारीख तय करेंगे.  

BJP पार्षद ने थाने में शिकायत दर्ज कराई   

सदन के अंदर ही नही बल्कि बाहर भी दोनों पार्टियों के समर्थक एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. बीजेपी के कृष्णा नगर से पार्षद संदीप कपूर ने शिकायत में कहा कि उन्हें गालियां दी गई और उनके साथ मारपीट भी की गई. दावा ये भी है कि आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. सदन के बाहर भी पूरे दिन बीजेपी और आप के कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे.  

पीठासीन अधिकारी लेंगी लीगल ओपीनियन   

लगातार दूसरी बार हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. अगली तारीख अब एलजी को तय करनी है. ऐसे में हंगामा करने वाले पार्षदों के खिलाफ एक्शन को लेकर कानूनी राय ली जाएगी. पिछली बार किसी के खिलाफ इसलिए कार्रवाई नहीं हो पाई थी क्योंकि किसी की शपथ पूरी नहीं हो पाई थी. अब वीडियो फुटेज की मदद से ना केवल कार्रवाई की जाएगी बल्कि निलंबन की कार्रवाई भी हो सकती है.  

Advertisement

एमसीडी चुनाव में मिली AAP को जीत   

दिल्ली नगर निगम में 4 दिसंबर को चुनाव हुए थे, जिसका परिणाम 7 दिसंबर को आया था. आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव में बहुमत हासिल किया है. पार्टी ने 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि बीजेपी को 104 सीटों पर जीत हासिल मिली. आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय को उतारा है. जबकि बीजेपी ने रेखा गुप्ता को. इसके अलावा बीजेपी ने डिप्टी मेयर पद के लिए कमल बागड़ी तो आप ने आले मोहम्मद इकबाल को उम्मीदवार बनाया था. कांग्रेस पहले ही इस चुनाव में वोटिंग में हिस्सा न लेने का फैसला कर चुकी है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement