Advertisement

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा दिल्ली मेयर चुनाव का मामला, AAP उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने दाखिल की याचिका

दिल्ली मेयर चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. AAP उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने याचिका दाखिल कर समयबद्ध तरीके से मेयर का चुनाव कराने की मांग की है. शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई हो सकती है. दिल्ली मेयर चुनाव दो बार हंगामे के चलते टल चुका है.

दो बार टल चुका दिल्ली मेयर चुनाव (फोटो - आप उम्मीदवार शैली ओबेरॉय और बीजेपी की रेखा गुप्ता) दो बार टल चुका दिल्ली मेयर चुनाव (फोटो - आप उम्मीदवार शैली ओबेरॉय और बीजेपी की रेखा गुप्ता)
पंकज जैन/राम किंकर सिंह/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

दिल्ली मेयर चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. AAP उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने याचिका दाखिल कर समयबद्ध तरीके से मेयर का चुनाव कराने की मांग की है. शुक्रवार  को इस मामले में सुनवाई हो सकती है. दिल्ली मेयर चुनाव दो बार हंगामे के चलते टल चुका है. 

उधर, दिल्ली बीजेपी ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता शंकर कपूर ने कहा कि आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव से भाग रही है. वह पहले सदन में हंगामा करती है और अब कोर्ट में जा रही है. पता नहीं कोर्ट में फैसला आने में कितना समय लगेगा. वैसे सामान्य तौर पर पीठासीन अधिकारी किसी भी दिन सदन बुला सकते थे, लेकिन अब कोर्ट में आने के बाद फैसला आने में एक-दो महीने लग सकते हैं. कोर्ट का रुख करना मेयर के चुनाव में देरी करने की चाल है, क्योंकि आप बहुमत को लेकर आश्वस्त नहीं है. 

Advertisement

कोर्ट में इस याचिका के जरिए ओबेरॉय और आम आदमी पार्टी ने कहा है कि सदन में विपक्ष जानबूझकर मेयर चुनाव में अड़ंगे लगवा रहा है.  दो बार चुनाव कार्यक्रम घोषित हुआ लेकिन विपक्षी पार्षदों ने ऐसा हंगामा मचाया कि चुनाव कराया ही नहीं जा सका. अर्जी में आप नेता ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में हस्तक्षेप कर जल्द चुनाव करवाने का आदेश पारित करने की गुहार लगाई है.

दो बार टला चुनाव

दरअसल, दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव पहले 6 जनवरी को होना था. लेकिन आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के हंगामे के चलते मेयर चुनाव के लिए वोटिंग नहीं हो पाई थी. हंगामा मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने को लेकर हुआ था. इस दौरान बीजेपी और आप के पार्षद आमने सामने आ गए थे और हाथापाई भी हुई थी. इसके बाद एलजी विनय सक्सेना ने चुनाव के लिए 24 जनवरी की तारीख तय की थी. 

Advertisement

24 जनवरी को भी नहीं हो पाया चुनाव

दिल्ली मेयर चुनाव हंगामे के चलते 24 जनवरी को भी नहीं हो पाया था. हालांकि, इस दौरान मनोनीत समेत सभी पार्षदों की शपथ जरूर हो गई थी. हालांकि, सदन में लगातार हंगामा होता रहा. हंगामे के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया था. हंगामे के दौरान आप पार्षदों ने 'शेम शेम' के नारे लगाए, तो बीजेपी पार्षदों ने जय श्री राम के नारे लगाए थे. 

एमसीडी चुनाव में मिली AAP को जीत 

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में बहुमत हासिल किया है. पार्टी ने 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि बीजेपी को 104 सीटों पर जीत हासिल मिली. आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय को उतारा है. जबकि बीजेपी ने रेखा गुप्ता को. इसके अलावा बीजेपी ने डिप्टी मेयर पद के लिए कमल बागड़ी तो आप ने आले मोहम्मद इकबाल को उम्मीदवार बनाया था. कांग्रेस पहले ही इस चुनाव में वोटिंग में हिस्सा न लेने का फैसला कर चुकी है.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement