Advertisement

दिल्ली: अवैध स्पा, OYO होटल और रेस्त्रां पर होगी कार्रवाई, मेयर ने अधिकारियों को दिए निर्देश  

मेयर महेश कुमार ने गुरुवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट को शहर भर में अवैध स्पा सेंटरों, अनधिकृत ओयो होटलों और बिना लाइसेंस वाले रेस्तरां के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग को ऐसे प्रतिष्ठानों के खिलाफ ठोक एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है.

Delhi Mayor Mahesh. (PTI Photo) Delhi Mayor Mahesh. (PTI Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST

मेयर महेश कुमार ने दिल्ली में अवैध स्पा, ओयो होटल और बिना लाइसेंस वाले रेस्तरां के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिष्ठान न केवल निवासियों के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी चिंताएं पैदा करते हैं, बल्कि इससे निगम को भी राजस्व भारी नुकसान होता है.

मेयर महेश कुमार ने गुरुवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट को शहर भर में अवैध स्पा सेंटरों, अनधिकृत ओयो होटलों और बिना लाइसेंस वाले रेस्तरां के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Advertisement

मेयर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

एक बयान के अनुसार, इस संबंध में एक बैठक में निर्देश जारी किए गए हैं. जिसकी अध्यक्षता महापौर कर रहे थे. बैठक में डिप्टी मेयर रविंद्र भारद्वाज, सदन के नेता मुकेश गोयल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी लल्लन राम वर्मा और सभी 12 MCD जोनों के डिप्टी स्वास्थ्य अधिकारी (DHO) ने भी हिस्सा लिया.

उन्होंने कहा कि अनधिकृत व्यावसायिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कुमार ने कहा कि ऐसे प्रतिष्ठान न केवल निवासियों के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी चिंताएं पैदा करते हैं, बल्कि निगम को भी भारी राजस्व हानि होती है.

उन्होंने सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग को ठोक एक्शन प्लान तैयार करने और अवैध रूप से चल रहे व्यवसायों को बंद करने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए.

'स्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश'

Advertisement

मेयर ने पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट को अवैध स्पा सेंटर, अनधिकृत रेस्तरां और शहर भर में अवैध रूप से चल रहे ओयो होटलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है.

महापौर ने एमसीडी के राजस्व को बढ़ाने के महत्व को भी जोर दिया और कहा कि अनधिकृत कारोबार अक्सर लाइसेंस फीस और जरूरी मंजूरियों से बचते हैं, जिससे निगम के वित्तीय संसाधनों पर असर पड़ता है.

'रेवेन्यू बढ़ाना है प्राथमिकता'

उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता रेवेन्यू बढ़ाना और ये सुनिश्चित करना है कि दिल्ली निवासियों के लिए कल्याणकारी पहल करने में कोई फाइनेंशियल दिक्कत न आए.

बयान में ये भी कहा गया कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली एमसीडी नागरिक सेवाओं में सुधार और निगम को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement