Advertisement

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय का फेसबुक अकाउंट हैक, जांच में जुटे अधिकारी

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,  'आप सभी को सूचित करना है कि मैं कुछ दिनों से अपने फेसबुक पेज तक नहीं पहुंच पा रहा हूं. अधिकारियों ने बताया कि चार-पांच दिन पहले किसी ने उनका अकाउंट हैक कर लिया है.

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय का फेसबुक अकाउंट हैक दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय का फेसबुक अकाउंट हैक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. शैली ओबेरॉय ने शुक्रवार दावा किया कि उनके फेसबुक अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया है.

उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,  'आप सभी को सूचित करना है कि मैं कुछ दिनों से अपने फेसबुक पेज तक नहीं पहुंच पा रहा हूं, इसे हैक कर लिया गया है. हम इसे जल्द से जल्द ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं. 

Advertisement


उन्होंने आगे लिखा, 'यदि मेरे पेज के माध्यम से कोई असामान्य गतिविधि होती है, तो कृपया इसके प्रति जागरूक रहें,'' उन्होंने शुक्रवार की रात को 8:45 बजे एक्स पर एक पोस्ट कर अपनी जानकारी दी है. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक अधिकारी ने कहा, मेयर का फेसबुक अकाउंट चार से पांच दिन पहले हैक हो गया था और वो उसे लॉगिन नहीं कर पा रही है.

अधिकारी ने बताया कि तकनीकी टीम अकाउंट को बहाल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिली है. अधिकारी ने कहा कि अब तक फेसबुक अकाउंट से कोई अनुचित संदेश या गतिविधि की सूचना नहीं मिली है और अगर अकाउंट बहाल नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज की जाएगी. अधिकारी के मुताबिक, मेयर का फेसबुक अकाउंट छह से सात महीने पहले भी हैक हो गया था, जिसे उस वक्त रिकवर कर लिया गया था.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement