Advertisement

MCD Election: आप नेता गोपाल राय ने जहां डाला वोट, वहां कांग्रेस के मोहम्मद जरीफ जीते

आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का वोट एमसीडी के वार्ड नंबर 234 कबीर नगर में हैं. इस सीट से बीजेपी के विनोद कुमार, आम आदमी पार्टी से साजिद खान और कांग्रेस से मोहम्मद जरीफ प्रत्याशी हैं.

गोपाल राय गोपाल राय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

दिल्ली नगर निगम चुनाव नतीजों के लिए मतगणना जारी है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी में कड़ी टक्कर है.  एमसीडी के 250 पार्षद सीटों पर चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सहित तमाम पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. ऐसे में सभी की निगाहें उन सीटों पर लगी है, जहां पर दिल्ली के दिग्गज नेता मतदाता है. यहां जानना अहम है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर मनीष सिसोदिया, गोपाल राय और अजय माकन जैसे नेता के वार्डों में क्या नतीजे रहे?

Advertisement

गोपाल राय की सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद जरीफ आगे

आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का वोट एमसीडी के वार्ड नंबर 234 कबीर नगर में हैं. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद जरीफ ने जीत दर्ज की है. इस सीट से बीजेपी के विनोद कुमार, आम आदमी पार्टी से साजिद खान और कांग्रेस से मोहम्मद जरीफ प्रत्याशी थे.  

लोकपाल आन्दोलन में सक्रिय रहे गोपाल राय
  
सामाजिक कार्यकर्ता और राजनेता गोपाल राय आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों में से एक हैं। गोपाल राय  ने 9 अगस्त 2009 से 23 अगस्त 2009 तक तीसरा स्वाधीनता आंदोलन के बैनर तले संसद भवन के पास दिल्ली में जंतर-मंतर पर 15 दिनों तक अनशन किया। इसके पश्चात वे भ्रष्टाचार-मुक्त भारत के लिये प्रारम्भ हुए जन रहे।

Advertisement

MCD में बीजेपी को लग सकता है बड़ा झटका

दिल्ली में काफी अहमियत रखने वाले इन चुनावों के लिए जारी हुए एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की जीत साफ दिख रही है. आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में जो आंकड़े सामने आए हैं वो यही इशारा कर रहे हैं कि एमसीडी चुनाव में केजरीवाल का करिश्मा चल गया है. एग्जिट पोल के मुताबिक एमसीडी की 250 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 149-171 सीटें मिल सकती हैं. जबकि, बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. बीजेपी को 69 से 91 सीटों के मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को महज 3 से 7 सीटें ही मिलने के संकेत मिल रहे हैं. जबकि, अन्य के खाते में 5 से 9 सीटें जा सकती हैं.

नगर निगम में हुआ 50.47% मतदान

नगर निगम  राजधानी में 50.47% मतदान हुआ. वहीं इससे पहले साल 2017 में दिल्ली नगर निगम चुनावों में 53.55% वोटिंग हुई थी. इस बार के MCD चुनावों में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में थे. दिल्ली की जनता इस बार किसे चुनाव जिताना चाहती है ये तो EVM में कैद हो गया लेकिन इसकी काउंटिंग 7 दिसंबर को पूरी होने का बाद ही नतीजे घोषित होंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement