Advertisement

क्या गुजरात के साथ ही करवा दिए जाएंगे दिल्ली नगर निगम चुनाव?

दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है. लेकिन ऐसी चर्चा चल रही है कि गुजरात चुनाव के साथ ही दिल्ली नगर निगम चुनाव भी करवाए जा सकते हैं. हालांकि दिल्ली नगर निगम का चुनाव दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग तय करेगा. 

दिल्ली नगर निगम चुनाव की तैयारी तेज (फाइल) दिल्ली नगर निगम चुनाव की तैयारी तेज (फाइल)
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

हिमाचल के चुनाव तारीखों की घोषणा हो गई लेकिन दिल्ली की नज़र गुजरात चुनाव की तारीखों पर है. इस बात में भले ही कोई पुख्ता बल ना हो, फिर भी चर्चा है कि गुजरात चुनाव के साथ ही दिल्ली नगर निगम के चुनाव कराए जा सकते हैं. हालांकि दिल्ली नगर निगम का चुनाव दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग तय करेगा. 

दिल्ली नगर निगम में 250 नये वार्डों की परिसीमन प्रक्रिया में सुझाव और आपत्ति मांगे जाने की आखिरी तारीख खत्म हो चुकी है तो एमसीडी चुनाव की तैयारियों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने चिट्ठी भी लिख दी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने हर वार्ड के लिए एक अधिकारी को जिम्मेदारी दे रखी है. वार्डों के डीलिमिटेशन के बारे में मिले सुझावों में से ज्यादातर पर काम किया जा चुका है. निर्वाचन आयोग में दिल्ली के 250 नये वार्डों के परिसीमन को पूरा करने का काम अंतिम चरण में है. 

Advertisement

एक अधिकारी के मुताबिक अब किसी भी दिन वार्डों के परिसीमन की अंतिम सूची को जारी किया जा सकता है. दूसरी तरफ दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने इसके लिए पोलिंग, काउंटिंग और चुनाव के अधिकारियों की तैनाती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.  आजतक के पास मौजूद चिट्ठी से साफ जाहिर है साल 2022 के आखिर में या नए साल की शुरुआत में नगर निगम चुनाव हो सकता है.

जानकारी के लिए बता दें निगम के एकीकरण की प्रक्रिया की वजह से लंबे समय से एमसीडी चुनाव नहीं कराये जा सके. इस काम को 6 महीने से ज्यादा का समय गुजर चुका है. अभी के लिए दिल्ली नगर निगम ने मैन पॉवर, पोलिंग पार्टीज और काउंटिंग पार्टीज के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सब कुछ ठीक रहा तो साल के अंत में या फिर अगले साल अप्रैल महीने तक एमसीडी चुनाव संपन्न हो जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement