Advertisement

Delhi MCD Election 2022: जानिए कब हो सकता है दिल्ली एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऐलान, 272 वार्ड में होनी है वोटिंग

राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों की मानें तो अगले हफ्ते एमसीडी चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता भी लागू हो जाएगी. चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने में 1 महीने से कुछ ज्यादा का वक्त लगेगा. इसका मतलब यह है कि 15 अप्रैल से पहले गिनती की प्रक्रिया भी पूरी होने की संभावना है.

दिल्ली नगर निगम चुनाव दिल्ली नगर निगम चुनाव
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST
  • तीनों नगर निगमों पर अभी बीजेपी का कब्जा है
  • कांग्रेस से भी बड़ी चुनौती मिलने की संभावना

पांच विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही दिल्ली में एक नए चुनाव की घोषणा के आसार हैं. दिल्ली और चंडीगढ़ का राज्य चुनाव आयोग अगले हफ्ते किसी भी दिन दिल्ली नगर निगम चुनावों की घोषणा कर सकता है. दिल्ली के तीनों नगर निगमों  दक्षिणी दिल्ली नगर निगम, उत्तरी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम का कार्यकाल अप्रैल के महीने में समाप्त हो रहा है और उससे पहले दिल्ली के 272 वार्ड के लिए चुनाव होने हैं. सूत्रों की मानें तो राज्य चुनाव आयोग फिलहाल पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार करने के भी मूड में नहीं है. 

Advertisement

दिल्ली नगर निगम के चुनाव पूरे देश के सबसे बड़े निगम चुनावों में से एक होते हैं. इन चुनाव में दिल्ली के 70 विधानसभाओं में से 2 विधानसभाओं को छोड़कर 68 विधानसभा के वोट वोट डालते हैं. जिन दो विधानसभाओं को दिल्ली नगर निगम में शामिल नहीं किया गया है वह है नई दिल्ली विधानसभा और दिल्ली कैंट विधानसभा. इसलिए नगर निगम चुनाव भी लगभग पूरी तरह से विधानसभा चुनाव की तरह कराने पड़ते हैं. देश की राजधानी होने की वजह से इसमें लोगों की रुचि भी काफी होती है. इस वक्त दिल्ली के तीनों नगर निगमों पर बीजेपी का कब्जा है. भारतीय जनता पार्टी लगातार तीन बार नगर निगम चुनावों को जीत चुकी है. लेकिन इस बार उसे दिल्ली में लगातार तीन बार सरकार बना चुकी आम आदमी पार्टी और साथ ही साथ कभी दिल्ली में मजबूत रही कांग्रेस से भी बड़ी चुनौती मिलने की संभावना है.

Advertisement

राज्य चुनाव आयोग की सूत्रों की माने तो अगले हफ्ते चुनावों की घोषणा के साथ ही दिल्ली में चुनाव आचार संहिता भी लागू हो जाएगी. चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने में 1 महीने से कुछ ज्यादा का वक्त लगेगा. इसका मतलब यह है कि 15 अप्रैल से पहले गिनती की प्रक्रिया भी पूरी होने की संभावना है. दरअसल दिल्ली के राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव का कार्यकाल भी 21 अप्रैल को खत्म हो रहा है और यही वजह है कि उससे पहले चुनाव आयोग एमसीडी चुनावों की प्रक्रिया पूरा करना चाहेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement