Advertisement

MCD Result: सबसे चर्चित प्रत्याशी बॉबी किन्नर की जीत, AAP ने सुल्तानपुरी से लड़ाया था चुनाव

Delhi MCD Election Result 2022: दिल्ली के MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को उम्मीदवार बनाया था. बॉबी किन्नर नामक इस ट्रांसजेंडर ने चुनाव में सुल्तानपुरी-A वार्ड 43 से जीत दर्ज की है. 38 साल की बॉबी किन्नर 'हिन्दू युवा समाज एकता अवाम आतंकवाद विरोधी समिति' की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष भी हैं.

आम आदमी पार्टी की ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बॉबी किन्नर जीतीं. आम आदमी पार्टी की ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बॉबी किन्नर जीतीं.
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

दिल्ली के MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी की ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बॉबी किन्नर ने सुल्तानपुरी-A वार्ड 43 से जीत दर्ज की है. बता दें, पहली बार आम आदमी पार्टी ने एक ट्रांसजेंडर को उम्मीदवार बनाया था. टिकट मिलने पर बॉबी ने बताया था कि वो अन्ना आंदोलन और बाद में पार्टी बनने के समय से AAP से जुड़ी हुई हैं.

दरअसल, दिल्ली में पहली बार किसी राजनीतिक दल ने चुनाव के लिए ट्रांसजेंडर को टिकट दिया था. वार्ड में सामाजिक काम के ज़रिये छाप छोड़ने वाली बॉबी किन्नर को सर्वे में सबसे ऊपर पाया गया और उन्हें नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया गया. बॉबी साल 2017 में स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर भी नगर निगम का चुनाव लड़ चुकी हैं. उनका कहना है कि जनसेवा ही उनका मकसद है.

Advertisement

बता दें कि 38 साल की बॉबी किन्नर 'हिन्दू युवा समाज एकता अवाम आतंकवाद विरोधी समिति' की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष भी हैं. पिछले 15 सालों से बॉबी इस संस्था के साथ जुड़ी हुई हैं. बॉबी ने 9वी तक पढ़ाई की हुई है. बॉबी किन्नर का परिवार और खास तौर पर उनका छोटा भाई इस जीत से बेहद खुश है.

बॉबी किन्नर ने 'आजतक' से बातचीत में कहा था कि मैं चाहती हूं कि मेरे समाज के लोग राजनीति में आगे आए पहले की तरह अब हमारे समाज के लोग राजनीति से दूर हो रहे हैं. हमारी समाज में बहुत से लोग पढ़े लिखे हैं. मैं चाहती हूं कि ऐसे तमाम लोग राजनीति में आए और समाज सेवा करें ताकि समाज में हमारा भी नाम बढ़े. 

भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए काम करूंगी- बॉबी
अपने इलाके की समस्याओं का जिक्र करते हुए बॉबी किन्नर ने कहा था कि आम लोगों को छोटे-छोटे काम और दस्तावेज बनवाने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है. अगर मैं पार्षद बनती हूं तो भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए काम करूंगी. अधिकारियों को रिश्वत नहीं लेने दूंगी और जनता के काम फ्री में करवाऊंगी. बॉबी ने आगे कहा कि वह प्रचार के दौरान दिल्ली में केजरीवाल सरकार के कामकाज को जनता की बीच पहुंचाएंगी.

Advertisement

4 दिसंबर को हुआ था मतदान
बता दें, दिल्ली में नगर निगम (MCD) के चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. 7 दिसंबर को नतीजे आए हैं. दिल्ली में विधानसभा 70 सीटें हैं. लेकिन, 2 सीटों चुनाव नहीं हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement