Advertisement

दिल्ली MCD चुनाव: 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज, क्या BJP के 15 साल के राज को ध्वस्त करेगी AAP?

आज दिल्ली नगर निकाय (MCD) के नतीजे आ रहे हैं. राजधानी में इसके लिए 4 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. चुनाव आयोग ने कुल 42 मतगणना केंद्र बनाए हैं. इस बार के MCD चुनावों में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में थे.

दिल्ली MCD चुनावों के नतीजे आज दिल्ली MCD चुनावों के नतीजे आज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए आज का दिन बढ़ा है. आज दिल्ली नगर निकाय (MCD) के नतीजे आ रहे हैं. राजधानी में इसके लिए 4 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. इसके लिए चुनाव आयोग ने कुल 42 मतगणना केंद्र बनाए हैं. मतगणना के लिए 68 चुनाव पर्यवेक्षकों को पहले ही तैनात किया जा चुका है. इस बार के MCD चुनावों में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में थे.

Advertisement

वोटों की गिनती रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उम्मीदवारों की मौजूदगी में या उनके प्रतिनिधियों के सामने की जाती है. इसके अलावा चुनाव आयोग ने ECIL के 136 इंजीनियरों को भी तैनात किया है. इन इंजीनियरों का काम होगा कि काउंटिंग के दौरान ईवीएम में अगर कोई तकनीकी समस्या आती है तो वे इसे दूर कर सकें.

मीडियाकर्मियों के लिए खास व्यवस्था

साथ ही चुनाव आयोग ने अधिकृत मीडियाकर्मियों के लिए भी खास व्यवस्था की है. चुनाव आयोग द्वारा काउंटिंग के दिन के लिए मीडिया पास जारी किए गए हैं. इसके अलावा लाइव परिणाम देखने की सुविधा के लिए विशेष मीडिया रूम बनाया गया है. मीडिया के लिए एसईसी (मुख्यालय), निगम भवन, कश्मीरी गेट में एक मीडिया सेंटर भी स्थापित किया गया है.

50 फीसदी के करीब रहा वोटिंग परसेंटेज

चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 250 वार्डों में कुल 50.47 फीसदी मतदान हुआ, जो 2017 के मुकाबले लगभग 3% कम दर्ज किया गया. इससे पहले दिल्ली के निकाय चुनाव में 2017 में 53.55 प्रतिशत, 2012 में 53.39 और 2007 में 43.24 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Advertisement

ऑनलाइन देख सकेंगे नतीजे

इन 42 मतगणना केंद्रों की काउंटिंग को 'secdelhi.in' पर देखा जा सकता है. इन मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इनमें सिर्फ रजिस्टर्ड लोगों को ही एंट्री मिलेगी.

सबसे बड़ा नगर निकाय है MCD 

आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं जिनमें से करीब आधे मतदाताओं ने ही इन चुनावों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. गौरतलब है कि इस चुनाव में 95,458 वोटर ऐसे भी रहे जो पहली बार वोट डालने के लिए योग्य हुए. बता दें कि दिल्ली नगर निगम देश के सबसे बड़े निकायों में से एक है.

नए परिसीमन के बाद पहला चुनाव 

दिल्ली नगर निगम में हाल ही में परिसीमन हुआ था, जिसके बाद ये पहला निकाय चुनाव हुआ है. दिल्ली में अधिकारियों ने 13,638 पोलिंग बूथ बनाए. इस चुनाव में कुल 56 हजार ईवीएम का इस्तेमाल हुआ.

एग्जिट पोल में आप की जीत 

वैसे तो इन चुनावों को लेकर जारी हुए एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की जीत साफ दिख रही है. आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में जो आंकड़े सामने आए हैं वो यही इशारा कर रहे हैं कि एमसीडी चुनाव में केजरीवाल का करिश्मा चल गया है. एग्जिट पोल के मुताबिक एमसीडी की 250 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 149-171 सीटें मिल सकती हैं. जबकि, बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. बीजेपी को 69 से 91 सीटों के मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को महज 3 से 7 सीटें ही मिलने के संकेत मिल रहे हैं. जबकि, अन्य के खाते में 5 से 9 सीटें जा सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement