Advertisement

AAP का आरोप- मेयर के साथ हुई मारपीट, बीजेपी बोली- आतिशी के भड़काने के बाद सदन में बिगड़ा माहौल

MCD का सदन एक बार फिर आज अखाड़ा बन गया. आप और भाजपा, दोनों ही दलों के पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई हुई. दिल्ली नगर निगम इस लड़ाई के बाद दोनों दलों की ओर से कई दावे किए गए. भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. जबकि आप ने दावा किया कि भाजपा के पार्षदों ने नई चुनी गई मेयर शैली ओबेरॉय पर हमला किया. 

MCD में हाथापाई MCD में हाथापाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

दिल्ली नगर निगम का सदन शुक्रवार को एक बार फिर जंग का अखाड़ा बन गया. स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर वोटिंग के बाद सदन में माहौल बिगड़ गया फिर आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षदों के बीच मारपीट शुरू हो गई. हालात ऐसे हो गए कि पार्षदों ने एक दूसरे को मुक्के मारे और महिलाओं ने तो एक दूसरे के बाल तक खींचे. 

Advertisement

इस लड़ाई के बाद दोनों दलों की ओर से कई दावे किए गए. भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. जबकि आप ने दावा किया कि भाजपा के पार्षदों ने नई चुनी गई मेयर शैली ओबेरॉय पर हमला किया. 

सदन से आईं मारपीट की तस्वीरें

MCD सदन से आई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे जनता के चुने हुए पार्षद आपस में लड़ रहे हैं. पार्षदों के बीत हाथापाई इतनी ज्यादा हुई कि एक महिला पार्षद के हाथ से तो खून भी निकलने लगा. 

'मेयर पर जानलेवा हमला'

आम आदमी पार्टी ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि BJP ने दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय पर जानलेवा हमला किया है. आप ने कहा कि पूरा देश देख सकता है कि कैसे सदन की कार्यवाही के दौरन BJP के पार्षदों ने महिला मेयर को घेर कर हमला किया. महिला सुरक्षा गार्ड्स ने जान पर खेल कर मेयर शैली ओबेरॉय को BJP के गुंडों से बचाया. 

Advertisement

आतिशी ने बताया मामला

आप नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अगर किसी वोट में शंसय होता है तो प्रिसाइडिंग ऑफिसर का फैसला होता है कि वोट मान्य है या अमान्य. मेयर ने एक वोट अमान्य घोषित किया, उस वोट पर Preferential Voting 123 की बजाए 122 लिखा था. लेकिन रिकाउंटिंग के दौरान BJP ने महिला मेयर पर हमला कर दिया.

आतिशी के भड़काने के बाद शुरू हुई मारपीट

वहीं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्ट पर हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि आप नेता आतिशी के भड़काने के बाद सदन में मारपीट शुरू हुई. कपिल मिश्रा ने आरोप लगाते हुए वीडियो भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि आतिशी के बोलने के बाद ही AAP की महिला पार्षद ने मारपीट शुरू कर दी. इसके साथ वीडियो भी शेयर किया गया जिसमें दिख रहा है कि आतिशी के बोलने के बाद कुछ महिला नेता पुरुषों से जाकर भिड़ जाती हैं और फिर मारपीट शुरू हो जाती है. 

भाजपा पार्षद के हाथ से निकला खून

इसके अलावा दिल्ली भाजपा के ट्विटर अकाउंट से भी इस मारपीट को लेकर आप पर निशाना साधा जा रहा है. आप ने एक फोटो शेयर कर लिखा, 'सदन में केजरीवाल के गुंडों ने क्या किया बीजेपी महिला पार्षद मीनाक्षी शर्मा जी के साथ…'

Advertisement

हंगामे के बाद दोबारा चुनाव को लेकर बवाल

इस मारपीट के बाद आप की ओर से कहा गया कि स्टैंडिंग कमेटी का रिइलेक्शन 27 फरवरी को होगा. इस रि-इलेक्शन का विरोध करते हुए BJP ने कहा कि वो अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे. रिजल्ट अनाउन्स करने के बजाय रीलेक्शन अनाउन्स किया. हम कोर्ट जाएंगे, 27 का एलेक्शन नहीं होने देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement