Advertisement

AAP की शैली ने मेयर के लिए भरा नामांकन, विधायक सौरभ बोले- डर्टी पॉलिटिक्स न करे BJP

आम आदमी पार्टी से शैली ओबरॉय ने मेयर पद और आले मोहम्मद इकबाल ने डिप्टी मेयर के पद के लिए नामांकन भरा है. इसके अलावा चार सदस्यों ने स्टैंडिंग कमेटी के लिए नामांकन भरा है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मेयर और डिप्टी मेयर के साथ चार सदस्यों ने स्टैंडिंग कमेटी के लिए नामांकन भरा है.

आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

दिल्ली नगर निगम (MCD) मेयर के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी से शैली ओबरॉय ने मेयर पद और आले मोहम्मद इकबाल ने डिप्टी मेयर के पद के लिए सोमवार को नामांकन भरा. इसके अलावा चार सदस्यों ने स्टैंडिंग कमेटी के लिए नामांकन भरा है. इसमें करावाल नगर विधानसभा के वार्ड 246 से आमिल मलिक, हरि नगर विधानसभा के वार्ड 100 से रमिंदर कौर, सीमापुरी विधानसभा के वार्ड 218 से मोहिनी जीनवाल और जंगपुरा विधानसभा के वार्ड 142 से सारिका चौधरी का नाम शामिल है.

Advertisement

दिल्ली एक स्वच्छ और शानदार शहर बने

इस दौरान ‘आप’ विधायक सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक, आतिशी और आदिल अहमद खान भी मौजूद रहे. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मेयर और डिप्टी मेयर के साथ चार सदस्यों ने स्टैंडिंग कमेटी के लिए नामांकन भरा है. दिल्लीवालों का सपना था कि दिल्ली एक स्वच्छ और शानदार शहर बने.

सपने को पूरा करने के लिए पूरा ब्लूप्रिंट तैयार

कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस सपने को पूरा करने के लिए पूरा ब्लूप्रिंट बनाया है. दिल्लीवालों ने स्पष्टतौर पर ‘आप’ को साफ-सफाई का जिम्मा दिया है. उम्मीद है कि भाजपा किसी निर्दलीय उम्मीदवार के पीछे डर्टी पॉलिटिक्स न करे. 

लोगों ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई

विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली के लोगों का एक सपना था कि दिल्ली एक स्वच्छ और शानदार शहर बने. दिल्ली देश की राजधानी है, उस हिसाब का शहर बने, जिसे पूरी दुनिया देखें, वो सपना अधूरा था. इसी सपने की आशा में लोगों ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई है.  

Advertisement

बीजेपी ने दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर के रख दिया

विधायक आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को एमसीडी में बहुमत मिला है. कोई भी और पार्टी रेस में नहीं है. ‘आप’ नेता आदिल अहमद खान ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर के रख दिया था. अब दिल्ली में साफ-सफाई का काम शुरू हो चुका है. उधर, बीजेपी ने अभी मेयर, डिप्टी मेयर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement