दिल्ली में मेयर पद का चुनाव टल गया. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच जमकर हुए हंगामे के बाद सदन पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया. आज मेयर पद के लिए 11 बजे से वोटिंग होनी थी. लेकिन इससे पहले सदन में AAP पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान आप पार्षदों के साथ बीजेपी पार्षदों की हाथापाई भी हुई. दोनों पार्टियों के पार्षदों में जमकर धक्का मुक्की हुई. यहां तक कि सदन में कुर्सियां भी चलीं. कुछ पार्षद टेबल पर भी चढ़ गए. आप पार्षद मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने का विरोध कर रहे थे. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने एलजी द्वारा मेयर चुनाव के लिए बीजेपी की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने पर आपत्ति जताई. उधर, कांग्रेस ने इस चुनाव में वोटिंग में हिस्सा न लेने का फैसला किया .
एमसीडी बवाल के बाद कल बीजेपी विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. उसकी तरफ से कल धरने पर बैठा जाएगा. बीजेपी आरोप लगा रही है कि आप के नेताओं ने सभी नियमों को ताक पर रख लक्ष्मण रेखा लांग दी है.
प्रवेश वर्मा ने कहा कि AAP ने आरोप लगाया कि शपथ ग्रहण शुरू हुआ तो मनोनीत पार्षद का शपथ क्यों शुरू हुआ. यह पीठासीन अधिकारी का अधिकार है कि वे किसे पहले शपथ दिलाते हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि 14 MLA जो नॉमिनेटेड होते हैं उसमें से सिर्फ 1 बीजेपी का है, हम इसमें भी बदलाव कर सकते हैं.
मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि आज जिस तरह की घटना नगर निगम के हाउस में घटी वह शर्मनाक है. अरविंद केजरीवाल अपने आप को अराजक कहते थे और आज वही किया.
एमसीडी में मेयर चुनाव को लेकर हुए बवाल पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला बोला. ट्वीट कर कहा है कि MCD में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालो! चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की ग़ैरक़ानूनी नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की ग़ैरक़ानूनी नियुक्ति, और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना.
मेयर चुनाव आज नहीं होगा. हंगामे के चलते आज सदन दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया. मेयर चुनाव आज टल गया है.
हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. ऐसे में माना जा रहा है कि मेयर चुनाव टल सकता है. उधर, आप ने इस मुद्दे पर कोर्ट जाने के संकेत दिए हैं.
सूत्रों का कहना है की अभी सदन स्थगित चल रहा है. आगे की कार्यवाही के लिए पीठासीन अधिकारी निर्णय लेंगी. अगर यही स्थिति जारी रही तो कल भी सदन की बैठक बुलाई जा सकती है.
दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए 11 बजे से वोटिंग होनी थी. लेकिन हंगामे के चलते अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई. बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने एक दूसरे को हंगामे के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
सदन में आप और बीजेपी पार्षदों के बीच जमकर हंगामा हुआ. बात मारपीट और हाथापाई तक पहुंच गई. दोनों पार्टियों के पार्षदों में धक्का मुक्की भी हुई यहां तक कि कुर्सियां भी चलीं.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सदन में हंगामे को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया, ''49 से 134 होते ही आप के पार्षदों ने शुरू की गुंडागर्दी. धक्के मारना, लड़ना झगड़ना, कानून को ना मानना ये ही सच है इस गुंडा पार्टी का. केजरीवाल खुद अपने घर बुला कर अफ़सर और नेतायो को धमकाते और पिटवाते हैं तो उनके चेलों से और क्या उम्मीद कर सकते हैं.''
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, MCD में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालो! चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की गैरकानूनी नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की गैरकानूनी नियुक्ति, और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना. अगर जनता के फैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए?
मेयर चुनाव में वोटिंग से पहले पार्षदों का शपथ ग्रहण होना है. शपथ ग्रहण से पहले आप पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. आप पार्षद मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ ग्रहण कराने का विरोध जता रहे हैं. इस दौरान आप और बीजेपी पार्षदों में झड़प देखने को मिली.
दिल्ली में मेयर का चुनाव रोचक होने वाला है. आम आदमी पार्टी के पास एमसीडी के सदन में बहुमत है, ये जानते हुए भी बीजेपी ने अपना मेयर उम्मीदवार उतारा है. आम आदमी पार्टी नंबर गेम में बीजेपी से कहीं आगे है. विधानसभा में संख्याबल के आधार पर 14 में से 13 नामित विधायक AAP के हैं जो मेयर चुनाव में वोट डालेंगे. 10 सांसदों को भी वोटिंग अधिकार है जिसमें 7 बीजेपी के हैं तो 3 राज्यसभा सांसद आप के.
इसलिए कुल जिन 274 चुने हुए नुमाइंदों को वोटिंग का अधिकार है उसमें 150 की संख्या आम आदमी पार्टी के पास है जबकि भारतीय जनता पार्टी के पास महज 113 वोट हैं. बीजेपी ने मेयर चुनाव के लिए सानियर नेता रेखा गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. जो कि तीसरी बार पार्षद बनी हैं. बीजेपी नंबर गेम में भले पीछे है लेकिन एमसीडी में दल-बदल कानून लागू नहीं होता है और ना ही कोई व्हिप काम करता है। तो अगर जोड़ तोड़ हुई तो संभावनाएं असीमित हैं.
- वाइट बैलेट पेपर से मेयर चुनाव
- डिप्टी मेयर चुनाव के लिए ग्रीन बैलेट
- स्टैंडिंग कमेटी मेंबर्स के लिए पिंक बैलेट पेपर
आप की मेयर उम्मीदवार- शैली ओबेरॉय
बीजेपी की मेयर उम्मीदवार- रेखा गुप्ता
- कमल बागड़ी (बीजेपी)
- आले मोहम्मद इकबाल (AAP)
स्टैंडिंग कमेटी के 6 सीटों पर सात उम्मीदवार हैं.
- कमलजीत शेहरावत, गजेन्द्र दराल और पंकज लूथरा (बीजेपी)
- आमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी (AAP)
कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली की जनता ने कांग्रेस को बीजेपी और आम आदमी पार्टी के खिलाफ समर्थन दिया है. जिसका सम्मान करते हुए हम मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के चुनाव से दूरी बनाऐंगे. दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को बहुमत दिया तो केजरीवाल अपना मेयर बनाएं और दिल्ली की जनता की सेवा करें. बीजेपी और आप के विरोध के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने सदन में नाजिया दानिश को एमसीडी में कांग्रेस दल का नेता, शीतल को उपनेता और शगुफ्ता चौधरी को निगम में कांग्रेस पार्टी का चीफ विप नियुक्त किया है.
चुनाव से पहले दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल में फिर खटपट भी हुई है. ये विवाद एलजी द्वारा पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति को लेकर है. एलजी है शुक्रवार को होने वाले मेयर चुनाव के लिए बीजेपी की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया. इसपर AAP ने आपत्ति जताई है. पीठासीन अधिकारी का काम होगा कि शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम में मेयर का चुनाव करवाए. जबकि दिल्ली सरकार ने पीठासीन अधिकारी के लिए आम आदमी पार्टी के पार्षद मुकेश गोयल के नाम का प्रस्ताव उप राज्यपाल को भेजा था. बता दें कि बीजेपी पार्षद सत्या शर्मा पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मेयर रह चुकी हैं जबकि आम आदमी पार्टी पार्षद मुकेश गोयल 1997 से पार्षद हैं और इस समय दिल्ली नगर निगम में सबसे पुराने पार्षद हैं.