Advertisement

MCD चुनाव: पीएम मोदी के पोस्टर पर केजरीवाल का नया अटैक

पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के चेहरे वाले होर्डिंग पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी ने नए पोस्टर पूरी दिल्ली में लगवाएं हैं.

दिल्ली में पोस्टर वॉर दिल्ली में पोस्टर वॉर
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के चेहरे वाले होर्डिंग पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी ने नए पोस्टर पूरी दिल्ली में लगवाएं हैं. 'आप' ने इन पोस्टर में बीजेपी नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगाते हुए जनता से सवाल पूछा है. पोस्टर में सवाल किया गया है कि, 'MCD की बागडोर किसको? केजरीवाल या विजेंद्र गुप्ता?'

Advertisement

एक भी मौजूदा पार्षद को टिकट न देने वाली बीजेपी अपने पोस्टर से नए चेहरे और नयी उड़ान की बात कर रही है तो आम आदमी पार्टी इस पर तंज कसते हुए विजेंद्र गुप्ता का चेहरा सामने कर रही है. फिलहाल राजनीतिक दल मुद्दों की बजाय चेहरों पर एमसीडी का चुनाव लड़ते नज़र आ रहे हैं.

इस मसले पर दिल्ली आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने कहा- पिछले 10 सालों में बीजेपी ने दिल्ली को कूड़े का ढेर और एमसीडी को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया है. बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व ने राष्ट्रीय नेतृत्व की नाक कटवाई है. विजेंद्र गुप्ता विपक्ष के नेता हैं, इसलिए उनका चेहरा लगाया गया है. विजेंद्र गुप्ता को आपत्ति है तो बता दें, वो जिसका बोलेंगे उसका चेहरा लगा देंगे.'

आम आदमी पार्टी का मानना है कि बीजेपी ने स्वच्छ भारत अभियान का ख्याल नहीं रखा. दिलीप पाण्डेय के मुताबिक, 'बीजेपी के सबसे बड़े नेताओं ने स्वच्छ भारत अभियान को जूते की नोंक पर रखकर पहले ही पीएम मोदी को दरकिनार कर दिया है. पीएम मोदी उन बीजेपी नेताओं के लिए वोट मांग रहे हैं जिन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को बर्बाद कर दिया है.'

Advertisement

जब सवाल पूछा गया कि क्या बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता की तस्वीर लगाकर 'आप' चुनावी फायदा उठा रही है तो दिलीप पाण्डेय इनकार करते हुए कहते हैं कि, 'हम विजेंद्र गुप्ता की तस्वीर लगाकर फायदा नही उठा रहे हैं. पूरी दिल्ली में देख लीजिए, न साफ सफाई है, न नालियां साफ हैं. हाईकोर्ट दर्जनों बार एमसीडी को फटकार लगा चुका है तो क्या ऐसी एमसीडी के लिए पीएम मोदी को वोट मांगने आना चाहिए?'

फिलहाल आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी से सीधे मुकाबले की बात को भी नकार रही हैं. 'आप' नेताओं के मुताबिक केजरीवाल और विजेंद्र गुप्ता वाले नए पोस्टर से वो दिल्ली की जनता को बताना चाहती है कि एमसीडी के मिस गवर्नेंस के पीछे चेहरे कौन से हैं, ताकि जनता के सामने विकल्प हो कि वो एमसीडी में किस चेहरे को देखना चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement